अपडेटेड 2 May 2025 at 14:32 IST

'घर में घुसकर मारों नहीं, इस बार...', पाकिस्तान के खिलाफ ओवैसी की निर्णायक लड़ाई की मांग, सरकार को दी ये सलाह

ओवैसी ने पिछली कई आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।

Follow :  
×

Share


Asaduddin Owaisi | Image: ANI

Asaduddin Owaisi Statement: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में इस वक्त जबरदस्त उबाल है। हर कोई आतंकियों के साथ उनको पनाह देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा है। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पाकिस्तान पर हमलावर है। ओवैसी एक बार फिर गरजते हुए सरकार को सलाह दी कि अगर पाकिस्तान पर एक्शन लेना है तो 'घर में घुसकर मारेंगे' से काम नहीं चलेगा, बल्कि 'घर में घुसकर बैठ जाना’ चाहिए।

इससे पहले पहलगाम हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में ओवैसी ने मोदी सरकार का समर्थन खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है।

'घर में घुसकर बैठ जाना चाहिए'

AIMIM प्रमुख ने अपने एक और बयान में कहा, "जैसा कि आप लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना चौकी छोड़कर भाग गई है, तो यह बहुत अच्छा है। अगर वो खाली करके चले गए तो हमें वहां जाकर बैठ जाना चाहिए। अबकी बार अगर कोई एक्शन ले रहे हैं तो घर में घुसकर बैठ जाना। BJP बोलती है कि 'घर में घुसकर मारते हैं', लेकिन इस बार 'घर में घुसकर बैठ जाना' चाहिए।

PoK हमारा, ये संसद का भी संकल्प- ओवैसी

उन्होंने यह भी कहा कि पीओके हमारा है। यह भारतीय संसद का भी संकल्प है। ओवैसी ने इस दौरान पठानकोट से लेकर उरी, पुलवामा, रियासी समेत पिछली कई आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।

एक-एक को चुन-चुन कर जवाब देंगे- अमित शाह

इससे पहले बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को चुन-चुन कर सजा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वो ये ना समझ लें कि हमारे 27 नागरिकों की जान लेकर यह लड़ाई जीत गए हैं। मैं सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि लड़ाई का अंत नहीं है, एक मुकाम है। हर व्यक्ति को चुन-चुन कर इसका जवाब दिया जाएगा। यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

अमित शाह ने यह भी कहा कि इस देश की इंच-इंच भूमि पर से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और सिद्ध होकर रहेगा। इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उनको निश्चित रूप से दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'PAK की जमीन से ऑपरेट करते हैं आतंकी', अब तो अमेरिका ने भी माना; उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दी 'आतंकिस्तान' को कड़ी नसीहत


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 10:54 IST