अपडेटेड 11 April 2025 at 17:55 IST
तमिलनाडु में बीजेपी को मिला साथी; विधानसभा चुनाव के लिए AIADMK के साथ गठबंधन, अमित शाह का ऐलान
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और एआईएडीएमके ने हाथ मिलाया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस गठबंधन का ऐलान किया है।
BJP -AIADMK: भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण भारत के सबसे अहम राज्य तमिलनाडु में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए एक साथी तलाश लिया है। शुक्रवार को तमिलनाडु में एनडीए के सहयोगियों की मीटिंग हुई। उसके बाद तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और एआईएडीएमके ने हाथ मिलाया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस गठबंधन का ऐलान किया है। शाह चेन्नई में भाजपा के के अन्नामलाई और अन्नाद्रमुक के एडप्पादी पलानीस्वामी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु पहुंचे हुए हैं। राजधानी चेन्नई में शुक्रवार को एनडीए के दलों की मीटिंग हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम फैसले लिए गए। इसी क्रम में AIADMK और बीजेपी नेताओं ने तय किया है कि दोनों दल बाकी सभी गठबंधन दलों के साथ मिलकर तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में लड़ेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, दोनों पर बाद में फैसला किया जाएगा।
इन शर्तों पर बीजेपी और AIADMK में बनी बात
अमित शाह ने कहा कि चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर एआईएडीएमके नेता के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी एआईएडीएमके के अंदरूनी मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी और कहा कि यह गठबंधन एनडीए और एआईएडीएमके दोनों के लिए फायदेमंद होगा। शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने का भरोसा जताते हुए कहा कि एनडीए फिर से भारी बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में सरकार बनाएगा।
डीएमके पर बोला शाह ने हमला
इस दौरान अमित शाह ने तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म और तीन भाषा नीति जैसे मुद्दे ला रही है। अमित शाह ने कहा, 'आगामी तमिलनाडु चुनाव में जनता DMK के भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के मुद्दों, दलितों और महिलाओं पर अत्याचारों पर वोट करेगी। DMK सरकार ने 39,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, रेत खनन घोटाला, ऊर्जा घोटाला, ELCOT घोटाला, परिवहन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला किया। ऐसे कई अन्य घोटाले हैं जिनके बारे में DMK को तमिलनाडु की जनता को जवाब देना चाहिए। तमिलनाडु की जनता उदयनिधि और स्टालिन से जवाब मांग रही है।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 17:15 IST