अपडेटेड 4 April 2025 at 21:57 IST
Waqf Bill: वक्फ बिल के समर्थन के बाद JDU में नहीं थम रहा है इस्तीफों का दौर, पांचवें नेता ने किया रिजाइन
Waqf Bill: वक्फ बिल के समर्थन को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में इस्तीफों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
Waqf Bill: वक्फ बिल के समर्थन को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में इस्तीफों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार 4 नेताओं के इस्तीफे के बाद अब 5वें नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार को एक के बाद एक झटका लग रहा है। एम राजू नैयर के बाद अफरीदी रहमान ने वक्फ बिल के समर्थन से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया है।
जेडीयू श्रम और तकनीकी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफरीदी रहमान ने घर पर लगी पार्टी की नेमप्लेट को तोड़ते हुए समर्थकों के साथ नारेबाजी की। JDU नेता अफरीदी रहमान ने अपने 20 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर विरोध जताया। इस दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद और नीतीश कुमार हाय..हाय..के नारे भी लगाए। वक्फ में संशोधन करना बंद करो के नारे भी लगाए गए। अफरीदी रहमान और राजू नैयर के अलावा तबरेज सिद्दीकी अली, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
वक्फ बिल के समर्थन से नीतीश से मुस्लिम नेता खफा!
वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेडीयू के अंदर बिल पेश होने से पहले ही विरोध के सुर मुखर होने लगे थे लेकिन नीतीश कुमार ने संसद में बिल का समर्थन कर इसे पास कराने में अहम भूमिका निभाई। जेडीयू के कई मुस्लिम नेता बिल पर समर्थन को लेकर नाराजगी जता चुके हैं।
संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद में पास हो गया है। 17 घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद दोनों सदनों में बिल पास हो गया। सबसे पहले लोकसभा में ये बिल पेश किया गया, जिस पर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी और देर रात करीब 2.30 बजे वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल गई। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अगले दिन बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। यहां भी लंबी और सार्थक चर्चा के बाद रात करीब 2.50 बजे बिल को पास कर दिया गया। राज्य सभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बिल कानून बन जाएगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 21:57 IST