अपडेटेड 17 February 2025 at 18:32 IST
Mahakumbh: 'अखिलेश सनातन विरोधी गैंग के सदस्य, महाकुंभ में डुबकी भी लगा रहे, बदनाम भी कर रहे', प्रमोद कृष्णम का करारा प्रहार
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर महाकुंभ स्नान को लेकर तीखा हमला बोला और उन्हें सनातन विरोधी गैंग बता दिया।
महाकुंभ स्नान को लेकर एक तरफ हिन्दू विरोधी नेताओं ने जमकर दुष्प्रचार किया और फिर खुद भी कुंभ स्नान के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचे। ऐसे में ऐंचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाकुंभ 2025 को लेकर हो रही बयानबाजी पर विरोधियों को करारा जवाब दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर महाकुंभ स्नान को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा, अखिलेश यादव आजकल सनातन विरोधियों की गैंग के सदस्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सनातन को जो गाली देता है वह अखिलेश यादव का मित्र बन जाता है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी का काम सुबह को उठकर बिना मुंह धोए मोदी जी को गाली देना ही है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी सनातन के ध्वज वाहक हैं तो वहीं योगी आदित्यनाथ जी सनातन के उगते हुए सूर्य हैं आचार्य प्रमोद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर कहा कि जो योगी जी का साथ देगा अखिलेश यादव उनको गाली देंगे जो नरेंद्र मोदी जी का नाम लेगा अखिलेश यादव जी उन्हें बदनाम करेंगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी और अखिलेश यादव जी का एक फैशन बन गया है यह सुबह उठते हैं और बिना मुंह धोए मोदी जी को गाली देना शुरू कर देते हैं महाकुंभ में छोटी-छोटी कमियां देख रहे हैं गलतियां देख रहे हैं जिस महाकुंभ को बदनाम कर रहे हैं उसी महाकुंभ में गोता लगा रहे हैं डोले दिखा रहे हैं नहाते हुए अपने डोले भी दिखा रहे हैं। इनको थोड़ा सोचना चाहिए कि यह क्या कह रहे हैं और क्या कर रहे हैं।
पूर्व सांसद के बताए थे आतंकी कनेक्शन
इसके पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने लाहौर की जेल में बंद मोहम्मद उस्मान की गिरफ्तारी और उसका आतंकी कनेक्शन अफगानिस्तान से होने को लेकर दिवंगत सांसद बर्क पर हमला बोलते हुए कहा था कि बर्क ने न सिर्फ तालिबान का समर्थन किया था बल्कि वंदे मातरम का विरोध भी किया था। अगर आतंकवादी का डॉ. बर्क से कोई रिश्ता निकला है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हां अगर उनका किसी शरीफ आदमी से रिश्ता निकलता तो जरूर हैरान करने वाली बात होती।
बर्क ने हमेशा देश विरोधी विचारधारा का समर्थन किया थाः आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि डॉ. बर्क ने हमेशा देश विरोधी विचारधारा का समर्थन किया था और देशभक्ति से जुड़े मुद्दों पर विवादित बयान देते रहते थे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह भी याद दिलाया कि डॉ. बर्क ने संसद में वंदे मातरम गाने से इनकार किया था और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया था। उनका यह रवैया हमेशा से विवादों में रहा है। डॉ. बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उसके समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने तालिबान की विचारधारा को सही ठहराने की कोशिश की थी, जिसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 18:05 IST