अपडेटेड 8 March 2025 at 17:51 IST
Abu Azmi: औरंगजेब की तारीफ करना बन जाएगा जी का जंजाल, ये अबू आजमी ने भी नहीं सोचा होगा, अब होगा ये बड़ा एक्शन
Abu Azmi: महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कभी नहीं सोचा होगा कि औरंगजेब की तारफ करना उनके लिए जी का जंजाल बन जाएगा। अब उनके खिलाफ ये बड़ा एक्शन होगा।
Abu Azmi: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। औरंगजेब को लेकर बयान देने के बाद पहले विधानसभा से निलंबित हुए और अब उनके इस बयान की जांच की जा रही है। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग ने अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान की जांच शुरू किया। आयोग को जांच में अगर अबू आजमी का बयान भड़काने वाला मिला, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग अबू आजमी के बयान को देख रही है कि जो उन्होंने कहा, वो हिंदू-मुस्लिम विवाद बढ़ाने वाला तो नहीं है। अगर ऐसा होती है तो सपा नेता के लिए मुश्किल हो जाएगा। बता दें, आजमी ने अपने निलंबन को लेकर स्पीकर को पत्र लिखा। हैरानी की बात ये है कि इस पत्र में भी उन्होंने औरंगजेब की 'महानता' का बखान कर दिया।
अबू आजमी ने स्पीकर से की निलंबन रद्द करने की अपील
मुगल बादशाह औरंगजेब को 'हीरो' बताने वाले समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अबू आजमी ने निलंबन को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को एक पत्र लिया है। अबू आजमी ने विधानसभा अध्यक्ष से निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया है।
बयान पर सपा नेता ने अब दी सफाई
अबू आजमी ने अपने लेटर में पूरे विवाद को लेकर सफाई दी है। सपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष आजमी को विधानसभा से 5 मार्च को निलंबित किया गया था, जिसके प्रस्ताव में कहा गया कि अबू आजमी ने विधानसभा परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में अत्यधिक आपत्तिजनक, भड़काऊ और निंदनीय बयान दिया था और औरंगजेब की एक अच्छे प्रशासक के रूप में प्रशंसा की थी।
बजट सत्र के आखिरी दिन विधानसभा से हुए थे निलंबित
अबू आजमी को बजट सत्र के आखिरी दिन तक निलंबित कर दिया गया। इस पर अपनी सफाई में अबू आजमी ने लिखा है- 'मैंने ये बयान मीडिया को नहीं दिया जैसा कि प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है।'
औरंगजेब को अबू आजमी ने फिर महान बताया
अबू आजमी ने चिट्ठी में लिखा- 'मेरा कथन साबित करता है कि मैंने जो कुछ भी कहा वो इतिहासकारों के कथनों पर आधारित था। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज या छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है।' हालांकि सपा नेता ने यहां औरंगजेब को फिर से महान व्यक्ति बताया और उसके प्रति सम्मान रखने की बात कही। आखिर में विधानसभा स्पीकर से अबू आजमी ने अनुरोध किया कि मेरा निलंबन रद्द कर दिया जाए।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 17:51 IST