अपडेटेड 5 March 2025 at 16:37 IST
Abu Azmi: विधानसभा से सस्पेंड होने के बाद अबू आजमी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मैं कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा लेकिन देश में...
अबू आजमी ने अपने निलंबन पर कहा कि मैं अब कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा, स्पीकर से मिलूंगा और पूछूंगा आपने इस तरह से हमारे साथ क्यों किया है।
Abu Azmi: औरंगजेब को लेकर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। अबू आजमी को मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। अपने निलंबन पर सपा नेता ने कहा कि मुझे अभी-अभी यह खबर मिली असेंबली में मुझे स्पीकर साहब ने इस असेंबली सेशन से सस्पेंड कर दिया है, वह भी तब जब मैंने असेंबली के अंदर कोई बात भी नहीं कही है ।
आजमी ने कहा कि बाहर भी मैंने जो बात कही उसमें किसी भी महापुरुष को कोई अपमानित करने वाली बात नहीं की। किसी ने महापुरुषों के साथ गलत किया उसे पर मैंने कोई बात नहीं की। मैं तो सिर्फ औरंगजेब के बारे में बात हुई, जो भी हिस्ट्री में है, जो लोकल लोगों ने लिखा हुआ है, उन चीजों को मैंने बताया उनके बारे में यह बातें हैं। बाकी तो मैंने कोई बात नहीं की लेकिन उसके बाद भी मुझे सस्पेंड कर दिया गया।
कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा, स्पीकर से मिलूंगा- अबू आजमी
अबू आजमी ने कहा कि मुझे अफसोस है कि आज कानून है कि नहीं है एक प्रशांत कोरटकर हैं, एक राहुल सोलापुरकर साहब हैं, इन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को कितना अपमानित किया, क्या-क्या अल्फाज बोले वह मैं बोल भी नहीं सकता, लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिन लोगों ने इनके बारे में लिखा हुआ है, औरंगजेब के बारे में वह किताब बैन भी नहीं हुई है। आज भी चल रही है, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई जा रही हैं, बताया जा रहा है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मैं लोगों के मुद्दे सदन में उठाने वाला था, कई मुद्दों पर बात करने वाला था, आपने सब खत्म कर दिया, यह बहुत बड़ी नाइंसाफी है। रमजान का महीना चल रहा है मेरी तबीयत भी ठीक नहीं है मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं अब कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा, स्पीकर से मिलूंगा और पूछूंगा आपने इस तरह से हमारे साथ क्यों किया है, कौन से कानून में यह बात लिखी हुई है।
अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड
औरंगजेब को लेकर विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। अबू आजमी को मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान एवं बर्मा तक पहुंच गई थी। मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आजमी ने दावा किया, हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के समय) सोने की चिड़िया कहा जाता था।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: अबू आजमी महाराष्ट्र विधानसभा से किए गए सस्पेंड, शिवाजी का अपमान कर औरंगजेब को बताया था महान शासक
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 16:37 IST