अपडेटेड 7 January 2025 at 11:51 IST
मंच पर भाषण देते-देते खुद को बेल्ट से पीटने लगे AAP नेता गोपाल इटालिया, VIDEO वायरल... जानिए क्या है माजरा
गोपाल इटालिया गुजरात के सूरत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाषण देते हुए उन्होंने अपनी पैंट से बेल्ट निकाली और खुद को मारने लगे।
AAP Leader Gopal Italia: तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के. अन्नामलाई के खुद को कोड़े मारने के बाद अब AAP नेता गोपाल इटालिया का भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वह एक जनसभा में भाषण देते हुए अपने आप को बेल्ट से मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद साथियों ने उन्हें रोका।
गोपाल इटालिया गुजरात के सूरत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाषण देते हुए उन्होंने अपनी पैंट से बेल्ट निकाली और खुद को मारने लगे। बेल्ट से उन्होंने खुद पर 6 वार किए।
इटालिया ने खुद को बेल्ट से मारा
सूरत में AAP नेता गोपाल इटालिया पाटीदार समाज की युवती का जुलूस निकालने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान भरी सभा में मंच पर भाषण देते हुए अचानक वह खुद को बेल्ट से पीटने लगते हैं। मंच पर मौजूद AAP के एक पदाधिकारी उन्हें रोकने की कोशिश की।
एक्स पर शेयर किया VIDEO
एक्स (ट्विटर) पर गोपाल इटालिया ने इसका वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही अपने आप को बेल्ट से मारने के पीछे की वजह भी बताई। इटालिया ने गुजरात की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह इन मामलों में पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाए, इसलिए खुद को सजा दे रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “गुजरात की सोई हुई आत्मा को जगाना होगा। मैं गुजरात में हुई घटना में न्याय न दिला पाने की सजा खुद को दे रहा हूं, जहां एक मासूम लड़की को जुलूस निकालकर बेल्ट से पीटा गया। इसके अलावा लट्ठा कांड, पेपर लीक कांड, मोरबी कांड, गेम जोन कांड, हिरण कांड, दाहोद बलात्कार, जसदण बलात्कार जैसी कई घटनाओं में मैंने गुंडों, शराब तस्करों, भू-माफिया, ब्याज माफिया, बलात्कारियों, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन आज तक न्याय न दिला पाने की सजा खुद को दे रहा हूं।”
AAP नेता ने कहा कि मैं गुजरात की आत्मा को जगाना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि बेल्ट की मार से गुजरात की सोई हुई आत्मा जागेगी और लोग हजारों पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।
अन्नामलाई ने खुद को मारे थे कोड़े
बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने कॉलेज की छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए खुद को कोड़े मारे थे। उनके अपने आप को कोड़े से मारने का मामला काफी सुर्खियों में रहा और इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। साथ ही अन्नामलाई ने यह भी कहा था कि जब तक DMK सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 January 2025 at 11:49 IST