अपडेटेड 13 July 2025 at 17:39 IST

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, स्कूल-कॉलेज बंद...पटाखे-आतिशबाजी पर रोक; नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हरियाणा के नूंह में सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Follow :  
×

Share


Police deployed at every nook and corner in Nuh for Jalabhishek Yatra | Image: Republic

हरियाणा के नूंह में सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर में सुबह 8 से 9 बजे के बीच भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इनमें भक्त, विश्व हिन्दू परिषद समेत अलग-अलग लोग शामिल होते हैं। सबसे पहले नलहड़ महादेव मंदिर में सब लोग इकट्ठा होंगे। पहले मंदिर में प्राचीन शिव जी पर जल चढ़ाया जाएगा उसके बाद करीब 11.30 से 12 बजे के बीच जलाभिषेक यात्रा अलग-अलग 3-4 मंदिर जाएगी।

इलाके में किसी भी तरह का कोई घटना न हो इसके लिए पूरे जिले और बॉर्डर पर, मंदिर और पहाड़ी हर जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 2 साल पहले जलाभिषेक यात्रा के दौरान यात्रा पर हमला, फायरिंग, आगजमी हुई थी। जिसके मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की है।

नूह में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के लेकर उठाए गए कदम

  • बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर 14 जुलाई को जिला नूंह में सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
  • बृज मंडल यात्रा के सफल आयोजन के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित
  • बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान पेट्रोल-डीज़ल की खुले रूप में बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।
  • सुरक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
  • यात्रा संबंधी जानकारी के लिए लघु सचिवालय, नूंह की द्वितीय मंजिल पर स्थित हरसेक लैब में कंट्रोल रूम बनाया गया है।  

14 जुलाई को सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित

14 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर, यात्रा के सुचारू संचालन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला नूंह के कई मार्गों पर यातायात में बड़े बदलाव लागू होने का अनुमान है। इन बदलावों के कारण, स्कूल जाने वाले बच्चों को अपने-अपने स्कूलों से आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, एहतियात के तौर पर और छात्रों की सुरक्षा एवं सुविधा के हित में जिला नूंह के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 14 जुलाई (सोमवार) के दिन अवकाश रहेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशों की पालना के निर्देश दिए।

भारी वाहनों के लिए 14 जुलाई को रूट डायवर्ट 

राजस्थान के अलवर, गुरुग्राम, दिल्ली, तावड़ू व होडल की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए 14 जुलाई को रूट डायवर्ट कर दिया गया है। जिले के 14 थानों में एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट, तीनों मंदिरों में दो-दो ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट, यात्रा के साथ तीन ड्यूटी मजिस्टे्रट, सभी टोल नाकों पर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तथा रिजर्व में भी पांच ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

माइक्रो लाइट, एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर पर रोक

इसी प्रकार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ड्रोन, माइक्रो लाइट, एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी, चीनी माइक्रो लाइटें तथा पटाखों व आतिशबाजी के उपयोग पर 13 व 14 जुलाई के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

मंदिरों के आसपास पार्किंग के स्थानों को भी चिन्हित किया गया

इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल यूनिट की तैनाती करने, जनस्वास्थ्य विभाग को पानी के टैंकर आदि उपलब्ध करवाने, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को विभिन्न पर तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व बारिश होने की स्थिति में जमा पानी की निकासी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तीनों मंदिरों के आसपास पार्किंग के स्थानों को भी चिन्हित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: श्‍मशान घाट में पता चला 3 दिन से चल रही थी मर्डर की प्‍लानिंग...राधिका यादव हत्याकांड में नया मोड़; सहेली ने दिया नया सस्‍पेंस

 

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 17:39 IST