अपडेटेड 20 December 2024 at 13:58 IST

'जागो हिंदू, यदि बटेंगे तो कटेंगे हम...', CM योगी के बयान को यादकर जब अनामिका अंबर ने सुनाई कविता

R Bharat Sangam: रिपब्लिक भारत के 'संगम' कार्यक्रम में अनामिका जैन ने कहा कि ये बात सही है कि 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे।'

Follow :  
×

Share


कवयित्री अनामिका जैन अंबर | Image: Republic

R Bharat Sangam: साल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और नया साल दस्तक देने को तैयार है। न्यू ईयर की शुरुआत से पहले भारतीय संस्कृति और कला का उत्सव मनाने के लिए आयोजित रिपब्लिक भारत के 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' कार्यक्रम में कई हस्तियां पहुंची। लोकप्रिय कवयित्री अनामिका अंबर जैन भी 'संगम' कार्यक्रम में पहुंचीं और कविता के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'कटोगे तो बंटोगे' नारे को कविता के जरिए पेश किया।

जब कवयित्री अनामिका जैन से पूछा गया कि ये सवाल उठता है कि जहां-जहां बीजेपी का शासन है वहां आपका सॉफ्ट कॉर्नर दिखता है, ऐसा क्यों हैं? इसका जवाब देते हुए अनामिका ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि मैं सरकारी हूं, उन्हें मैं बता दूं कि मैं असरकारी हूं। और इतना असर पड़ता है कि जिस राज्य में जिसके लिए कह देती हूं वहां सरकार आ जाती है।

'जागो हिंदू, यदि बटेंगे तो कटेंगे हम...'

हाल के दिनों में राजनीतिक गलियारों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का 'कटोगे तो बंटोगे' और 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' नारा गूंज रहा है। विपक्षी पार्टियां इसपर निशाना भी साध रहे हैं। रिपब्लिक भारत के 'संगम' कार्यक्रम में अनामिका जैन ने कहा कि ये बात सही है कि 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे।' उन्होंने कविता के जरिए संदेश देते हुए गाया- 'एक नहीं हो पाएंगे तो एक-एक कर के घटेंगे हम... जागो हिंदू, जागो हिंदू... यदि बंटे तो कटेंगे हम।''

रिपब्लिक 'संगम' में क्या बोलीं स्वाति मिश्रा?

रिपब्लिक भारत के संगम कार्यक्रम में 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' भजन गाने वाली लोकप्रिय सिंगर स्वाति मिश्रा भी पहुंची। उन्होंने कहा कि इस भजन ने उनकी जिंदगी बदल दी। स्वाति ने कहा, ''नॉर्मली ये भजन अक्टूबर-नवंबर में वायरल हो रहा था क्योंकि उस वक्त देशभर में दिवाली का माहौल था। उस समय देशभर में प्रभु राम के लिए प्रेम बहुत ज्यादा था। जब प्रधानमंत्री ने इस गाने को पोस्ट किया तो ऐसा लगा कि जीवन में बहुत बदलाव आ गया है। मेरे लिए वो ऐसा था जैसे कि प्रभु श्री राम की तरफ से एक ऐसा आशीर्वाद मिल गया जो मैंने कभी नहीं सोचा था।''

इसे भी पढ़ें: 'राम आएंगे' भजन ने कैसे बदली गायिका स्वाती मिश्रा की जिंदगी? प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुआ 'चमत्कार'


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 13:58 IST