अपडेटेड 14 February 2024 at 12:33 IST
मोदी सरकार लाई Surya Ghar Muft Bijli Yojana ; कितना मिलेगा लाभ और कैसे करें आवेदन... समझिए
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने मुफ्त बिजली के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए देशवासी Muft Bijli Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 फरवरी को पेश हुए बजट में बड़ी घोषणा की थी, जिसका लाभ देश का हर परिवार और व्यक्ति ले सकता है। ये योजना फ्री बिजली की थी। अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त बिजली के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए देशवासी फ्री बिजली के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त बिजली के लिए स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रखा है। फिलहाल सरकार का लक्ष्य इस योजना के जरिए देश के एक करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का है। हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। सरकार का अनुमान है कि रूफटॉप सोलराइजेशन से परिवारों को हर साल 15 हजार से 18 हजार रुपये की बचत होगी।
75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में खुद पीएम मोदी ने विस्तार से समझाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया, 'ये स्कीम 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली है। परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।'
आवेदन के लिए बना पोर्टल
प्रधानमंत्री मोदी आगे बताते हैं, 'स्कीम के तहक सब्सिडी सीधे लोगों के बैंक खातों में दी जाएगी। भारी रियायती बैंक लोन को लेकर सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। लोगों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा, जो आगे सहूलियत देगा।' पीएम मोदी ने बताया, 'लोग pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।'
पीएम मोदी ने लिया था अयोध्या में संकल्प
योजना के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताती हैं कि ये योजना अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन प्रधानमंत्री के लिए गए संकल्प के अनुसरण में लाई गई है। वित्त मंत्री ने ये बात 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में बोली थी। निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जब अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया, उसी समय उन्होंने हरित विकास और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 11:57 IST