अपडेटेड 8 July 2024 at 11:43 IST
BREAKING: PM मोदी रूस दौरे पर रवाना, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं, जिसकी शुरुआत रूस के मॉस्को से होगी। बाद में पीएम मोदी ऑस्ट्रिया दौरे पर जाएंगे।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं, जिसकी शुरुआत रूस के मॉस्को से होगी। रूस में उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। रूस में अपने कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9-10 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे। अहम ये है कि प्रधानमंत्री मोदी का अपने तीसरे कार्यकाल के बाद ये दूसरा विदेश दौरा है। तीसरे टर्म में अपने पहले विदेश दौरे पर पीएम मोदी इटली गए थे।
विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, 'अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा। ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की पुरानी मित्रता है। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।'
'वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए उत्सुक हूं'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूसी संघ की आधिकारिक यात्रा पर जा रहा हूं। अगले तीन दिनों में ऑस्ट्रिया गणराज्य की मेरी ये पहली यात्रा होगी। मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने, विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए उत्सुक हूं। हम एक शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए सहायक भूमिका निभाना चाहते हैं। ऑस्ट्रिया में मुझे राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन और चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने का अवसर मिलेगा। ऑस्ट्रिया हमारा दृढ़ और विश्वसनीय साझेदार है। हम लोकतंत्र और बहुलवाद के आदर्शों को साझा करते हैं।'
41 साल बाद किसी भारतीय PM का ऑस्ट्रिया दौरा होगा
पीएम मोदी के सोमवार को दिन में पुतिन से मिलने की उम्मीद है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ये यात्रा प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए बैठकर संबंधों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर होगा। रूस में अपने कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9-10 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे। ये यात्रा एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि ये पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री 41 सालों में ऑस्ट्रिया का दौरा करेगा।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 11:12 IST