अपडेटेड 4 May 2025 at 21:25 IST
वैभव सूर्यवंशी ने जीता पीएम मोदी का दिल, बोले- बिहार का लाल जितना खेलेगा उतना निखरेगा
अपने संबोधन के दौरान PM ने खासतौर पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सराहना की, जिन्होंने हाल ही में IPL में शानदार प्रदर्शन कर देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए देश के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने खासतौर पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सराहना की, जिन्होंने हाल ही में IPL में शानदार प्रदर्शन कर देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी ने बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का जबरदस्त खेल देखा है। इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाना उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।' उन्होंने आगे कहा कि वैभव की सफलता इस बात का उदाहरण है कि जितना ज्यादा कोई खिलाड़ी मैदान में खेलेगा, उतना ही वह निखरेगा। अलग-अलग स्तरों पर खेलने से खिलाड़ी का अनुभव बढ़ता है और आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है।
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी न केवल वैभव के लिए एक बड़ी प्रेरणा है, बल्कि पूरे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक संदेश भी कि अवसरों का लाभ उठाते हुए निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। पीएम मोदी ने रविवार (4 मई) को बिहार में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं की प्रतिभा को निखारने और खेल उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन के तहत बिहार के विभिन्न हिस्सों में कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
बिहार के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस अविश्वसनीय पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके जड़े, और कुल 101 रन बनाए। इस पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास में सबसे युवा भारतीय शतकवीर बन गए हैं। यही नहीं, वे 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। एक ऐसा कारनामा जो अब तक IPL के 17 वर्षों के इतिहास में कोई नहीं कर पाया था। राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले इस किशोर खिलाड़ी ने न केवल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है, बल्कि पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक नई उम्मीद और प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
भोजपुरी में बोले पीएम मोदी, कहा- लिट्टी चोखा का स्वाद लें
बिहार के पाटलीपुत्रा खेल परिसर में आज से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए किया। पीएम मोदी ने बाहर से आए खिलाड़ियों को लिट्टी-चोखा का स्वाद जरूर लेने को कहा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश के कोना-कोना से आइल एक से बढ़कर एक, एक से बेहतर एक, रऊआ खिलाड़ी लोगन के हम अभिनंदन करत बानी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान बिहार के कई शहरों में प्रतियोगिताएं होंगी, पटना से राजगीर, गया से भागलपुर और बेगूसराय तक... आने वाले कुछ दिनों में 6 हजार से अधिक युवा एथलीट्स संकल्पों के साथ बिहार की इस पवित्र धरती पर परचम लहराएंगे। अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 21:02 IST