अपडेटेड 29 December 2024 at 12:29 IST
'गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा...', मन की बात में PM मोदी ने दिया एकता के महाकुंभ का मंत्र; बोले- कोई छोटा-बड़ा नहीं
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि महाकुंभ की विशेषता इसकी विशालता में ही नहीं, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है।
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को बड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने समाज के एकता की बात की है। वो प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र कर रहे थे और कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है। कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है। इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर नारा भी दिया है।
मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ पर कहा- 'अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। मुझे याद है, अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था तो हेलिकॉप्टर से पूरा कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था। इतना विशाल! इतना सुंदर! इतनी भव्यता! साथियो, महाकुंभ की विशेषता सिुर्फ इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है।'
महाकुंभ में कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा- ‘महाकुंभ आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय और अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा, इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी होता है। इस बार का महाकुंभ भी एकता के महाकुंभ के मंत्र को सशक्त करेगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा- 'मैं आप सबसे कहूंगा कि जब हम कुंभ में शामिल हों तो एकता के इस संकल्प को अपने साथ लेकर वापस आएं। हम समाज में विभाजन और विद्वेष के भाव को नष्ट करने का संकल्प भी लें।' इस दौरान पीएम मोदी ने 'महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश' और 'गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा' नारा दिया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2024 at 11:21 IST