अपडेटेड 5 February 2025 at 12:42 IST
PM Modi Mahakumbh: संगम पर भयंकर भीड़, नाव से भ्रमण करते PM मोदी ने ऐसे किया लोगों का अभिवादन स्वीकार; साथ में रहे CM योगी
Mahakumbh: पीएम नरेंद्र मोदी को तस्वीरों में सीएम योगी के साथ एक ही नाव में बैठे देखा गया। नदी में आसपास सुरक्षाकर्मी भी नाव में सवार होकर घूम रहे थे।
PM Modi to visit Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेले में पहुंचे हुए हैं। सुबह तकरीबन सवा 10 बजे पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे और वहां से महाकुंभ क्षेत्र जाना हुआ। त्रिवेणी संगम पर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नदी में नाव की सवारी की। इस दौरान वहां घाटों पर जबरदस्त भीड़ रही और नाव में बैठे प्रधानमंत्री मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए।
पीएम नरेंद्र मोदी को तस्वीरों में सीएम योगी के साथ एक ही नाव में बैठे देखा गया। नदी में आसपास सुरक्षाकर्मी भी नाव में सवार होकर घूम रहे थे। घाटों में इस दौरान जबरदस्त भीड़ दिखी। पीएम मोदी को इस दौरान घाट पर मौजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते हुए देखा गया। यहां नाव में बैठे सीएम योगी इस बीच प्रधानमंत्री मोदी को घाटों के दर्शन कर रहे थे और उनके बारे में बता रहे थे।
PM मोदी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई
नदी में नाव से भ्रमण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गले में कंठी माला, हाथ में रुद्राक्ष लिए भगवा वस्त्रों में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान विशेष मंत्रोच्चारण भी हो रहा था। पीएम मोदी ने संगम पर स्नान करने के साथ पूजा की।
महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा
पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं। महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधान मंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं। बुधवार को सुबह 8 बजे तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाई, जिससे भव्य धार्मिक समागम के आसपास गहरा आध्यात्मिक उत्साह बढ़ गया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 11:44 IST