अपडेटेड 17 June 2024 at 13:09 IST

मृतकों के लिए 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये... बंगाल ट्रेन हादसे में PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे पर PM ने दुख भी जताया है।

Follow :  
×

Share


बंगाल ट्रेन हादसे में PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया। | Image: ANI/PTI

West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। घटना में अभी तक 8 लोगों की मौत होने की खबर है। आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि 20 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उसके अलावा मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

पीएम ऑफिस के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए हरेक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'

PM मोदी ने अधिकारियों से की बात

इसके पहले पीएम मोदी ने रेल हादसे को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटनास्थल के लिए भेजा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया है। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।'

रेल दुर्घटना में अब तक 8 लोगों की मौत

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे बताते हैं कि असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, तभी उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के करीब स्थित रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। ये दुर्घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से पहले कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी इलाके में हुई। रेलवे अधिकारी ने पुष्टि की है कि घटना में अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: हवा में लटके डिब्बे, किसी के परखच्चे उड़े...बंगाल ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 12:42 IST