अपडेटेड 12 February 2023 at 09:16 IST
3 घंटे में तय होगा Delhi से राजस्थान का सफर, PM मोदी देंगे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की सौगात
Delhi-Mumbai Expressway: अब दिल्ली से राजस्थान का सफर बेहद आसान होने वाला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का आज PM मोदी उद्घाटन करेंगे।
Delhi-Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 फरवरी) को देशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। यह एक्सप्रेसवे भारत और एशिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। इस सौगात के बाद दिल्ली से जयपुर तक का सफर काफी आसान हो जाएगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का निर्माण 12,150 करोड़ रुपए की लागत से की गई है और अभी इसका निर्माण दिल्ली-दौसा-लालसोट तक किया गया है। जिसकी लम्बाई 246 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे 1386 किलोमीटर तक लंबा होगा। पीएम मोदी आज इसके पहले 246 किलोमीटर लम्बे फेज का शुभारंभ करेंगे। इसकी शुरुआत होने से दिल्ली से जयपुर तक का सफर काफी आसान हो जाएगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन होने के बाद दिल्ली से जयपुर के बीच की यात्रा के समय में कमी आ जाएगी। अब दिल्ली-जयपुर की यात्रा में महज तीन घंटे का समय लगेगा, जो पहले करीब 5 घंटे था। पीएम मोदी इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी तीन अन्य परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।
एशिया के सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। यह पीएम मोदी की महत्वकांंझी योजनाओं में से एक है। इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1386 किमी है और इसके निर्माण में 98,000 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर महज 13 घंटे में तय होगा। इस सफर में फिलहाल 24 घंटे लगते हैं।
6 राज्यों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के 6 राज्यों से होकर गुजरेगा। इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र। इस एक्सप्रेस-वे की कई खासियत हैं। इसमें जानवरों के लिए ओवरपास और अंडरपास भी बनाए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर कही भी टोल नहीं लगाए गए हैं। यात्रियों को बार टोल की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी। एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की जगह पर इंटरचेंज लगाए गए हैं और ठीक उतरने की जगह भी ये इंटरचेंज लगाए गए हैं। यात्रियों से किमी की संख्या के मुताबिक शुल्क लिया जाएगा जो टोल पर ऑटोमैटिकल कट जाएगा।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 12 February 2023 at 09:16 IST