LIVE BLOG

अपडेटेड 18 June 2024 at 22:34 IST

PM Modi जीत के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे, बोले- 'दुनिया में भारत से बड़ा चुनाव नहीं'

प्रधानमंत्री आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वह यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और गंगा आरती में भी शामिल होंगे। दूसरी ओर कंचनजंगा हादसे के बाद दार्जिलिंग रूट पर रेल सेवा फिर शुरू कर दी गई है।

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी | Image: PTI
  • Listen to this article
18 June 2024 at 22:22 IST

India News Live: बीजेपी महाराष्ट्र कोर ग्रुप कमेटी की बैठक पर देवेंद्र फडणवीस का बयान

India News Live: बीजेपी महाराष्ट्र कोर ग्रुप कमेटी की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, इस बैठक में महाराष्ट्र के परिणाम पर विस्तार से चर्चा की। .3 प्रतिशत से महायुति और एनडीए में अंतर है। कहां वोट मिले, कहां नहीं मिले, कौन सी परेशानी हुई, आगे की विधानसभा की रणनीति के ब्लू प्रिंट पर चर्चा की। हम जल्द ही अपने एनडीए पार्टनर के साथ चर्चा करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति तय करेंगे। केंद्रीय बीजेपी पूरी ताकत से हमारे पीछे खड़ी है। बहुत जल्द ही हम अपना रोडमैप तैयार करेंगे।

18 June 2024 at 20:57 IST

India News Live: ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के लिए अमित शाह ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी की। इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। आज बाबा विश्वनाथ की नगरी से मोदी जी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी की, जिसमें 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को DBT के माध्यम से ₹20 हजार करोड़ से अधिक की राशि मिली। अपने प्रयासों से किसानों के जीवन को निरंतर खुशहाल बनाने के लिए संकल्पित मोदी जी का ह्रदयपूर्वक आभार।"

 

Advertisement
18 June 2024 at 20:31 IST

India News Live: आतिशि पर भड़के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

India News Live: आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी पर आरोप लगाते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली पानी की किल्लत है। हैरानी की बात है कि दिल्ली की मंत्री आतिश इतना बड़ा झूठ कैसे बोल लेती हैं। आज भी हरियाणा सरकार ने अधिक पानी छोड़ा है।

18 June 2024 at 19:06 IST

India News Live: दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी मां गंगा की आरती में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। 

Advertisement
18 June 2024 at 18:54 IST

India News Live: दशाश्‍वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करेंगे पीएम मोदी

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार काशी पहुंचे हैं। काशी में दशाश्‍वमेध घाट पर पीएम मोदी मां गंगा की पूजा करेंगे। शाम करीब 7 बजे पीएम मोदी मां गंगा की पूजा करेंगे।

 

18 June 2024 at 18:30 IST

India News Live: किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब विकसित भारत के मजबूत स्तंभ है: PM मोदी

India News Live: काशी में पीएम ने कहा, “आपका विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। आपका विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए देश को नई ऊंचाई पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मैं दिन रात ऐसे ही मेहनत करूंगा। आपके सपनों को पूरा करने के लिए, आपके संकल्पों को पूरा करने के लिए, मैं हर प्रयास करूंगा। मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तम्भ माना है। सरकार बनते ही सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश में गरीब परिवारों को तीन करोड़ नए घर बनाने हों, या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो। ये फैसले करोड़ों लोगों की मदद करेंगे। आज का कार्यक्रम विकसित भारत के रास्ते को सशक्त करने वाला। काशी के साथ-साथ काशी से ही देश के गांवों के लोग जुड़े हैं। करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हुए हैं।”

18 June 2024 at 18:28 IST

India News Live: '60 साल में भारत में किसी सरकार ने इस तरह हैट्रिक नहीं लगाई': PM Modi

India News Live: काशी में पीएम मोदी ने कहा, “ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था, तब से भारत में किसी सरकार ने इस तरह हैट्रिक नहीं लगाई थी। आपने ये सौभाग्य हमें दिया, अपने सेवक मोदी को दिया। भारत जैसे देश में जहां युवा आकांक्षा इतनी बड़ी है, जनता के अथाह सपने हैं, वहां लोग अगर किसी सरकार को 10 साल के काम के बाद फिर सेवा का अवसर देते हैं तो ये बहुत बड़ी विजय है, बहुत बड़ा विश्वास है।”

18 June 2024 at 17:44 IST

India News Live: पीएम मोदी ने काशी के वोटरों का किया धन्यवाद

India News Live: पीएम मोदी ने काशी के वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा, "मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। काशी के लोगों ने तो सिर्फ एमपी नहीं, बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आप लोगों को डबल बधाई। इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है, कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे।"

18 June 2024 at 17:42 IST

India News Live: भारत के महिला वोटरों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा- PM

India News Live: पीएम मोदी ने महिला वोटरों को लेकर कहा, “इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। ये एक देश में महिला वोटर्स की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ये संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है। भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती, ताकत, पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है, प्रभावित भी करती है।”

18 June 2024 at 17:41 IST

India News Live: G7 देशों को मिला देने के बाद भी भारत के वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा- PM

India News Live: काशी में पीएम मोदी ने कहा, "अभी G7 की बैठक में हिस्सा लेने इटली गया था। G7 के सारे देशों के सारे मतदाताओं को मिला दें, तो भी भारत के वोटर्स की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है। यूरोप के तमाम देशों, मतदाताओं को जोड़ दें, तो भी भारत के वोटर्स की संख्या उनकी ढाई गुना ज्यादा है।"

18 June 2024 at 17:34 IST

India News Live: दुनिया में भारत से बड़ा चुनाव नहीं: PM मोदी

India News Live: चुनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार काशी पहुंचे। काशी में उन्होंने कहा कि भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, सामर्थ्य को, लोकतंत्र की व्यापकता को, लोकतंत्र की जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुत करता है। 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। पूरी दुनिया में इससे बड़ा चुनाव कहीं ओर नहीं होता है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग में हिस्सा लेते हैं।

18 June 2024 at 16:50 IST

India News Live: वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

India News Live: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यहां अन्नदाता किसानों से संवाद करेंगे।

18 June 2024 at 14:58 IST

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे को लेकर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "वाराणसी में आज शाम करीब 5 बजे अपने अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। यहां 'पीएम-किसान' की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करूंगा। इसके बाद गंगा आरती और दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा।"

18 June 2024 at 13:57 IST

जांच कर रही है सरकारी एजेंसियां- जीतन राम मांझी

NEET पेपर लीक मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "यह भाजपा, कांग्रेस या महागठबंधन का मामला नहीं है... इस पर सरकार बहुत सख्त हुई है और कार्रवाई कर रही है... हमें ऐसा लगता है कि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होंगी... पेपर लीक होने से स्वाभाविक रूप से गरीब छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ है... इसी बात को संज्ञान में लेकर केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है... सरकार इस पर कठोर कानून तक बनाने जा रही है..."


 

18 June 2024 at 13:55 IST

काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवराज सिंह ने की पूजा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की।


 

18 June 2024 at 12:02 IST

बच्चों के भविष्य का सवाल, सरकार ठोस कदम उठाएं- सौरभ भारद्वाज

NEET परीक्षा घोटाले पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "करीब 24 लाख  बच्चों के भविष्य का सवाल है... करोड़ों मां-बाप चिंता में हैं कि अगर इतनी प्रतिष्ठित और विश्वसनीय मेडिकल की परीक्षा में धांधली होगी तो देश का भविष्य क्या होगा... अगर 50 लाख रुपए देकर प्रश्नपत्र ही मिल जाता है तो उनके बच्चे मेहनत क्यों करेंगे?... हमारी मांग है कि सरकार इस मामले में फैसला ले और इस ओर ठोस कदम उठाए जाएं।"

18 June 2024 at 12:00 IST

SC ने केंद्र सरकार और NTA को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG, 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्र से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।"

18 June 2024 at 11:24 IST

हैदराबाद में छात्रों ने निकाली विरोध रैली

NEET 2024 परीक्षा परिणाम विवाद के खिलाफ छात्र संघ द्वारा हैदराबाद के हिमायत नगर से अंबेडकर प्रतिमा, टैंकबंड तक विरोध रैली निकाली जा रही है।


 

18 June 2024 at 11:23 IST

लखनऊ के कार गैराज में लगी आग

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित कार गैराज में आग लग गई। यहां CNG वाहनों में विस्फोट की खबर है। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

18 June 2024 at 11:00 IST

'पहले अमेठी, अब राहुल से भागे राहुल'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली सीट बरकरार रखने और वायनाड सीट छोड़ने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का मंत्र है 'परिवारवाद और परिक्रमावाद'... इसके अलावा कांग्रेस में कुछ और दिखता ही नहीं है। पदों की गरिमा को ताक पर रखकर कांग्रेस कल्चर चलाया जा रहा है... वे(राहुल गांधी) पहले अमेठी से भागे, अब वायनाड से भागे हैं..."

18 June 2024 at 10:49 IST

पटना पहुंचे जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंचे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की।


 

18 June 2024 at 09:55 IST

'अप लाइन का काम 2-3 घंटे में पूरा होगा'

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के DRM सुरेन्द्र कुमार ने बताया, "घटना के बाद लगातार कर्मचारी काम कर रहे हैं...आज सुबह से डाउन लाइन पर बिजली पर ट्रेन चलने लगी है। अप लाइन का काम 2-3 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा... घटना की जांच आज से शुरू हो जाएगी।"


 

18 June 2024 at 09:25 IST

दिल्ली में जल संकट बरकरार

दिल्ली में पानी का संकट बरकरार है। गीता कॉलोनी इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि जल संकट के बीच टैंकरों से लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।

18 June 2024 at 09:25 IST

कंचनजंगा हादसा: एक ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू

दार्जिलिंग जिले में रंगापानी स्टेशन के पास मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर के बाद मरम्मत का कार्य जारी है। एक ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई है।

18 June 2024 at 09:24 IST

किसान सम्मान निधि योजना की जारी होगी किस्त

पीएम मोदी वाराणसी से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। साथ ही वह स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे।

18 June 2024 at 09:24 IST

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पीएम मोदी पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहने वाले हैं। वह यहां पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे। 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 09:31 IST