अपडेटेड 17 September 2025 at 20:26 IST
PM मोदी ने जन्मदिन की बधाई के लिए पुतिन को दिया धन्यवाद, कहा- यूक्रेन संकट खत्म करने को हर संभव योगदान के लिए भारत तैयार
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर मिले बधाई संदेश के लिए सभी नेताओं का धन्यवाद किया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिवस पर दुनियाभर के दिग्गज नेताओं की ओर से बधाई मिली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी उन्हें बधाई दी। वहीं पीएम मोदी ने भी तमाम नेताओं को जन्मदिन के मौके पर मिले शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद किया।
रूसी राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने कहा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है।"
इटली PM से क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
इटली की पीएम मेलोनी से पीएम मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री मेलोनी, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इटली की मित्रता की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और इसे और मजबूत करने की आशा करता हूं।"
एक अन्य पोस्ट में EU प्रेसिडेंट कमीशन से पीएम मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति उर्सुला वॉन डेर लेयेन से बात करके हमेशा खुशी होती है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आज अपनाए गए 'नए रणनीतिक यूरोपीय संघ-भारत एजेंडा' के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हुई। भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए भारत तैयार है। यह हमारी साझा प्रतिबद्धता, साझा लक्ष्य और साझा ज़िम्मेदारी है। हम यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
डोमिनिका के प्रधानमंत्री का भी पीएम ने किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री स्केरिट से उन्होंने कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री स्केरिट। भारत, डोमिनिका राष्ट्रमंडल के साथ मित्रता और एकजुटता के मजबूत संबंधों को गहराई से संजोए हुए है।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अली, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं आपकी हार्दिक भावनाओं से अभिभूत हूं जो भारत और गुयाना के बीच गहरी मित्रता और आपसी विश्वास के बंधन को दर्शाती हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 20:24 IST