अपडेटेड 20 January 2024 at 17:00 IST
PM मोदी ने रंगनाथस्वामी मंदिर में टेका माथा, पीठासीन देवता ने दिया राम मंदिर के लिए खास उपहार
PM मोदी तमिलनाडु दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंचे। मंदिर के पीठासीन देवता की ओर से भी पीएम मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के लिए एक खास उपहार दिया।
PM Modi Tamilnadu Visit: अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब महज दो दिन का समय शेष है। प्राण प्रतिष्ठान को लेकर राम मंदिर में अनुष्ठान जारी है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 11 दिन के विशेष अनुष्ठान पर हैं। इस दौरान वो कई मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं और रामायण पाढ़ भी सुन रहे हैं।
शनिवार को PM मोदी तमिलनाडु दौरे (Tamilnadu) पर तिरुचिरापल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने हाथी को दुलार किया और उसे गुड़ खिलाने के बाद बड़े ही प्यार से उससे आर्शीवाद भी लिया। रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया।
रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने मोदी
PM मोदी तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने। इससे पहले देश के किसी भी पीएम ने इस मंदिर में पूजा नहीं की थी। पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने पूरे मंदिर का परिक्रमा किया। इसके बाद वो पंडितों के साथ बैठकर कंब रामायण के छंदों का पाठ सुना।
राम मंदिर के लिए रंगनाथस्वामी मंदिर से खास उपहार
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भले ही अयोध्या में हो रही है। मगर जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। वहीं, रामलला और राम मंदिर के लिए कई खास उपहार भी देश के कोने-कोने से अयोध्या भेजा रहा है। तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पीठासीन देवता की ओर से भी पीएम मोदी को अयोध्या में राम मंदिर ले जाने के लिए एक खास उपहार दिया गया।
तिरुचिरापल्ली में प्राचीन मंदिर के पीठासीन पुजारियों की ओर से PM मोदी को एक टोकरी में उपहार दिया गया, जिसे अयोध्या में राम मंदिर में ले जाया जाएगा। जो उपहार पीएम मोदी को दिया गया है उसमें दक्षिण भारत की फेमस सिल्क साड़ियां भी शामिल हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 January 2024 at 17:00 IST