अपडेटेड 11 December 2025 at 20:38 IST
पुतिन के भारत दौरे के बाद PM मोदी को दनादन आ रहे फोन, पहले नेतन्याहू तो अब डोनाल्ड ट्रंप से हुई बात, पीएम ने बताया क्या हुई चर्चा
PM Modi- Donald Trump talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बातचीत कर भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। ट्रंप से पहले कल पीएम मोदी को नेतन्याहू का फोन आया था।
PM Modi- Donald Trump news: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी ने खुद इस बातचीत की जानकारी दी है।
पीएम मोदी और ट्रंप में फोन पर बातचीत
PM मोदी ने X पर पोस्ट कर बताया, "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।"
पुतिन आए थे भारत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से ऐसे समय पर फोन पर बातचीत की, जब हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतन भारत का दौरा करके गए हैं। पुतिन 4 -5 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली आए थे। यहां पर उनका स्वागत प्रोटोकॉल तोड़कर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर किया था। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों व्यापक स्तर पर बातचीत भी हुई।
भारत और अमेरिका में ट्रेड डील पर भी चर्चा जारी
वैसे भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर भी बातचीत जारी है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में ट्रेड डील फाइनल करने पर चर्चा कर रहे हैं। ट्रंप अपने हालिया बयानों में कह चुके हैं कि जल्द ही अमेरिका और भारत का ट्रेड डील फाइनल हो जाएगी।
कल नेतन्याहू का आया था फोन
इससे पहले बुधवार, 10 दिसंबर को ही पीएम मोदी को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी फोन आया था, जिसमें दोनों नेताओं ने 'बहुत जल्द' मुलाकात करने पर सहमति जताई।
पीएम मोदी ने बातचीत की जानकारी देते हुए बताया, “मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की। हमने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और अपने सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई। हमने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनी साझा प्रतिबद्धता को भी दोहराया। भारत इस क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति हासिल करने के उद्देश्य से किए जा रहे सभी प्रयासों का समर्थन करता है।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 20:35 IST