अपडेटेड 16 October 2024 at 11:31 IST

NSG के स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी, कहा- देश की सुरक्षा में इसके योगदान पर हर देशवासी को नाज है...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के स्थापना दिवस के मौके पर इस आकस्मिक तैनाती बल के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं...

Follow :  
×

Share


PM Modi | Image: Image: X/ Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के स्थापना दिवस के मौके पर इस आकस्मिक तैनाती बल के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश की सुरक्षा में इसके योगदान पर हर देशवासी को नाज है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'एनएसजी के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत उन सभी एनएसजी कर्मियों को सलाम करता है, जो राष्ट्र की रक्षा करने में अटूट समर्पण, साहस और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं। 

एनएसजी की स्थापना…

खतरों के खिलाफ हमारे राष्ट्र की रक्षा करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। उनकी वीरता और उनके पेशेवराना अंदाज का कोई सानी नहीं है।' एनएसजी की स्थापना 1984 में हुई थी। आतंकवादी गतिविधियों और अपहरण विरोधी क्रिया कलापों में इसके जवान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सहयोग करते हैं। विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए इस बल का उपयोग किया जाता है।

ये भी पढ़ें - UP: खाने में थूक-पेशाब मिलाने वालों की अब खैर नहीं! CM योगी हुए सख्त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 16 October 2024 at 11:31 IST