अपडेटेड 7 August 2024 at 17:37 IST
BIG BREAKING: PM मोदी ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा को किया फोन, कहा- 'विनेश पर सख्त विरोध दर्ज करें...'
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा से तफ्सील से जानकारी ली और विभिन्न विकल्पों के बारे में भी पूछा ।
पेरिस ओलंपिक में भारत की चैंपियन महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट के चलते प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले इस खबर के थोड़ी देर बाद ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर उनके लिए संदेश दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा से भी बात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा से तफ्सील से जानकारी ली और विभिन्न विकल्पों के बारे में भी पूछा । उन्होंने विनेश की मदद के लिये इस फैसले के खिलाफ सख्त विरोध दर्ज कराने के लिये भी कहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है।
विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो । आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो ।’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ आज के झटके से दुख पहुंचा है । काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं । लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी । चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है । मजबूती से वापसी करो । हम सभी आपके साथ हैं ।’’
आपको बता दें कि विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था । उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से खेलना था ।
इससे पहले इटली की एमैन्युएला लियुजी को भी वजन अधिक पाये जाने के कारण पहले दौर का मुकाबला गंवाना पड़ा था।
मात्र 100 ग्राम अधिक विनेश का वजन
विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था।
एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया । नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’
अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाये जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है। भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी निजता का सम्मान करने के लिये कहा ,‘‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है । पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा।’’
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 August 2024 at 14:06 IST