अपडेटेड 15 August 2025 at 12:50 IST

'टैरिफ वार' के बीच लाल किले से प्रधानमंत्री की डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक- मछुआरों, किसानों और कामगारों के लिए मोदी दीवार बनकर खड़ा है

'टैरिफ वार' के बीच लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक शब्द कहे हैं। उन्होंने कहा कि मछुआरों, किसानों और कामगारों के लिए मोदी दीवार बनकर खड़ा है।

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी | Image: BJP4India-X

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय किसानों के लिए बड़ी बात कह दी। बीते कुछ दिनों से अमेरिका ट्रेड को लेकर भारत पर टैरिफ के जरिए लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक जवाब दे दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, "आज भारत गेहूं, चावल, फल और सब्जी के उत्पादन के मामले में भी दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। मेरे देश के किसान जो पैदावार करते हैं, आज वो उत्पादन दुनिया के बाजारों में पहुंच रहा है।"

मेरे देश का किसान अपना सामर्थ्य बढ़ा रहा: PM मोदी

उन्होंने आगे कहा कि 4 लाख करोड़ रुपये के agro products का export हुआ है। इतनी ही जमीन, लेकिन व्यवस्थाएं बदलीं, पानी पहुंचने लगा, अच्छे बीज मिलने लगे, किसानों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगीं, तो मेरे देश का किसान अपना सामर्थ्य बढ़ा रहा है। आज भारत दूध, दाल और जुट के उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर 1 है।

'किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए मोदी दीवार खड़ी'

पीएम मोदी ने कहा किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हित में मोदी दीवार खड़ी है। देश के किसानों की मेहनत रंग ला रही हैं। देश में उत्तम और उन्नत खाद, पानी, बीज उपलब्ध है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मछली और सब्जी उत्पादक हम हैं। हमारे प्रोडक्ट्स दुनिया के बाजार में छाए हैं।

पीएम मोदी ने किया युवाओं से आह्वान

पीएम मोदी ने युवाओं से अह्वान करते हुए कहा कि मैं आज लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और तकनीकी पेशेवरों से एक सीधा आह्वान करता हूं कि क्या हम अपना ‘मेड इन इंडिया’ फाइटर जेट इंजन नहीं बना सकते? बिल्कुल बना सकते हैं और अब बनना ही चाहिए। मैं देश के युवाओं से कहता हूं, आप Innovative Ideas लेकर आइए, अपने Ideas को मरने मत दीजिए। आज का Idea हो सकता है आने वाले पीढ़ी का भविष्य हो, मैं आपके साथ हूं। आप आइए, हिम्मत जुटाइए, Initiative लीजिए।

अब भारत बनाए अपना जेट इंजन: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और प्रोफेशनल्स से एक गर्व भरा सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या हमारे देश का खुद का मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं होना चाहिए? अब वक्त आ गया है कि हमारे लड़ाकू विमानों के लिए इंजन भी पूरी तरह स्वदेशी हो हमारे देश की ताकत,तकनीक और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

इसे भी पढ़ें: '140 करोड़ देशवासियों का एक ही मकसद होना चाहिए- समृद्ध भारत, नई पीढ़ी इसके लिए कदम उठाए', लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का आह्वान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 12:50 IST