अपडेटेड 23 April 2025 at 08:40 IST
पहलगाम अटैक के बाद भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर ही बुलाई आपात बैठक; NSA अजित डोभाल ने दी ब्रीफिंग
सऊदी अरब दौरा बीच में ही खत्म कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही आपात बैठक बुलाई। इस दौरान NSA अजीत डोभाल ने उन्हें हमले की ब्रीफिंग दी।
PM Modi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही खत्म कर स्वदेश लौट आए। बुधवार को दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही आपात बैठक बुलाई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। इस दौरान पहलगाम अटैक को लेकर प्रधानमंत्री को ब्रीफिंग दी गई। इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत लौटे पीएम मोदी
जान लें कि पीएम मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक की। लेकिन आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए। उन्होंने बैठक बाद बाकी सभी कार्यक्रम छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री आज सुबह स्वदेश लौट आए।
CCS की बैठक में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर में पीएम मोदी बुधवार (23 अप्रैल) को होने वाली कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक (CCS Meeting) में शामिल होंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को ही सऊदी से कश्मीर की स्थिति का आंकलन किया था। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद उन्होंने अपने दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे को छोटा कर भारत लौटने का बड़ा फैसला लिया। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता तो की लेकिन, आधिकारिक रात्रिभोज में हिस्सा नहीं लिया।
आज पहलगाम जा सकते हैं शाह
हमले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे जहां उन्होंने हाईलेवल मीटिंग की। जानकारी है कि शाह आज पहलगाम जा सकते हैं। बता दें कि अमेरिका, रूस, इटली, ईरान समेत अन्य देशों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है।
आतंकियों ने पहलगाम को बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकी बैसरन इलाके (मिनी स्विट्जरलैंड) में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अचानक गोलियां चलाने लगे। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पहले नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोलियों से भून डाला। आतंकी हमले में मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। जबकि घूमने गए अन्य पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
TRF ने ली हमले की जानकारी
लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, 'गैर-स्थानीय लोगों को 85,000 से अधिक निवास स्थान जारी किए गए हैं, जिससे भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (आईआईओजेके) में जनसांख्यिकीय परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ये गैर-स्थानीय लोग पर्यटकों के रूप में आते हैं, निवास स्थान प्राप्त करते हैं और फिर ऐसा व्यवहार करने लगते हैं जैसे कि वे जमीन के मालिक हैं। नतीजतन, हिंसा उन लोगों पर निर्देशित की जाएगी जो अवैध रूप से बसने का प्रयास कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: BREAKING: सऊदी अरब से दिल्ली लौटे PM मोदी, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर होगी उच्चस्तरीय बैठक
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 08:29 IST