अपडेटेड 2 August 2025 at 12:55 IST
PM मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20,500 करोड़ रुपये, विपक्ष को घेरते हुए बोले- अब कोई बिचौलिया नहीं...
पीएम मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर दी है। साथ ही दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी बांटे।
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हो चुका है। पीएम मोदी ने वाराणसी से बीते किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इसी के साथ 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में सीधे 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी बांटे। उन्होंने दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा भेंट कर उससे बातचीत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने संतोष कुमार पांडे को व्हीलचेयर दिया।
देश भर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज हम काशी से देश भर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं, सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों से जुड़ने का अवसर हो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है।'
काशी से जाता धन प्रसाद बन जाता है- पीएम
उन्होंने आगे कहा, 'आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है।'
अब कोई बिचौलिया नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में विपक्ष का घेराव किया। उन्होंने कहा, ‘बिना किसी कट कमिशन के, कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट नहीं, कोई कमिशन नहीं, कोई पैसे की हेरा फेरी नहीं, सीधे यह पैसे किसानों के खाते में गए। मोदी ने यह परमानेंट व्यवस्था बना दी है। न लीकेज होगी, न गरीबो का हक छीना जाएगा। मोदी के विकास का मंत्र है- जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता।’
'PM किसान… सरकार के इरादों का उदाहरण'
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज PM किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 11:56 IST