अपडेटेड 12 May 2025 at 21:20 IST
पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और PoK पर ही होगी- PM मोदी
पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद सेना की कार्रवाई के लिए उन्हें सैल्यूट किया। पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय सेना ने जिस तरह से धूल चटाया, उसकी पीएम मोदी ने ना केवल तारीफ की बल्कि हमारे जांबाजों की वीरता और शौर्य को सलाम भी किया। वहीं पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दे दी है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।
मेड इन इंडिया हथियारों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही न्यू एज वॉरफेयर में भी अपनी क्षमता दिखाई। इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई। मेड इन इंडिया इक्विपमेंट का समय आ चुका है। आतंकवाद के खिलाफ हमारा एकजुटता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।"
पाकिस्तान को अगर बचाना है तो...: PM मोदी
आतंक के पनाहगार पाकिस्तान तो पीएम मोदी ने नसीहत देते हुए कहा कि निश्चित रूप से ये युग युद्ध का नहीं है,लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉरलेंस बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचाना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा, इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।
पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते...: PM मोदी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ मैसेज दे दिया है कि भारत का मत स्पष्ट, टेरर और टॉक साथ-साथ नहीं हो सकता, टेरर और ट्रेड साथ साथ नहीं चल सकते हैं पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी कोशिश रही है, अगर पाकिस्तान के साथ बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो PoK पर ही बात होगी।
उन्होंने कहा कि मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकें, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में भारत ने ये ही किया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 21:20 IST