अपडेटेड 15 August 2025 at 08:12 IST
लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी, कहा- हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी
Independence Day 2025: देश आज यानि 15 अगस्त के मौके पर आजादी का जश्न मना रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं।
Independence Day 2025: देश आज यानि 15 अगस्त के मौके पर आजादी का जश्न मना रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से झंडा फहराया और देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान, पीएम मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी बात की।
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कहा कि ‘आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का मौका मिला है। हमारे जवानों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। जिस तरह 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आए आतंकियों ने कत्लेआम किया था, धर्म पूछकर लोगों को मारा। उससे पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था’।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर की बात
उन्होंने आगे कहा- ‘पूरी दुनिया इस संहार से चौंक गई थी। उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है ऑपरेशन सिंदूर। हमने अपनी सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया है जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकेगा’। पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारे जवानों ने दुश्मन की धरती में सैकड़ों किमी घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया है। पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पाकिस्तान में हुई तबाही में रोज नए खुलासे हो रहे हैं’।
सिंधु जल संधि पर भी बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘हमारी भारतीय सेना बिना चिंता, बिना रुकावट और बिना हिचकिचाहट के काम करती रही’। उन्होंने कहा कि ‘ये नया भारत न्यूक्लियर धमकियों को सहने वाला नहीं है’। उन्होंने सिंधु जल संधि का भी जिक्र किया और कहा कि ‘भारत ने तय किया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे। भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है लेकिन हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा। इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है। सिंधु समझौता एक तरफा और अन्यायपूर्ण था। देशहित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 08:12 IST