अपडेटेड 7 November 2021 at 11:52 IST

पीएम मोदी ग्लोबल लीडर के रूप में दुनिया में सबसे पॉपुलर; जो बाइडेन, बोरिस जॉनसन और एंजेला मर्केल को भी छोड़ा काफी पीछे

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर बनें हैं।

Follow :  
×

Share


PC: Twitter/narendra modi | Image: self

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जलवा पूरी दुनिया में बरकरार है। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर बनें हैं। पीएम मोदी को दुनिया भर के तमाम नेताओं से सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। पीएम मोदी ने बाइडेन (Joe Biden), जॉनसन (Boris Johnson) के अलावा जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel) और कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) को भी पीछे छोड़ दिया है। 

प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। वैश्विक नेता के तौर पर प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म (American Data Intelligence Firm) द मॉर्निंग कंसल्ट (The Morning Consult) ने एक सर्वे में दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडन को भी पीछे छोड़ दिया है। मोदी की अप्रूवल रेटिंग अभी 70 प्रतिशत है। मोदी आज भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। 

पीएम मोदी ने दुनिया के 13 राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ा
सर्वे डेटा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के 13 राष्ट्राध्यक्षों को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden), ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson), मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल (Mexican President Andre Manuel), इटली के मारियो द्राघी (Italian Mario Draghi), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel) पीएम मोदी के लोकप्रियता के ग्राफ में उनसे काफी पीछे हैं। 

ये भी पढ़ें: समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ दायर किया मानहानि केस; सोमवार को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। मोदी के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल (Mexican President Andre Manuel) को दूसरा स्थान मिला है।  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को इस लिस्ट में छठा स्थान मिला है। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। इससे पहले बोरिस जॉनसन आठवें स्थान पर थे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से पूछा सवाल; क्या योगी जी अयोध्या से चुनाव लड़ने का साहस दिखाएंगे?'

Published By : Munna Kumar

पब्लिश्ड 7 November 2021 at 11:48 IST