अपडेटेड 30 May 2024 at 19:33 IST
'ध्यान' पर विपक्ष के हंगामे के बीच PM मोदी कन्याकुमारी में हुए लीन, 45 घंटे का ये है पूरा कार्यक्रम
पीएम तूफानी चुनाव प्रचार को विराम देते हुए कन्याकुमारी पहुंचे। Meditation के लिए। उस विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर जो हर भारतीय के लिए गर्व का सबब है!
PM Modi Kanyakumari Visit: पीएम नरेंद्र मोदी तूफानी चुनाव प्रचार को विराम देते हुए कन्याकुमारी पहुंचे। जहां 45 घंटे ध्यान साधना में रत रहेंगे। इस दौरे को लेकर विपक्ष कई सवाल खड़े कर रहा है। इस बीच तय कार्यक्रमानुसार पीएम भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन-पूजा कर विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करने पहुंच गए हैं।
इस छोटी सी आध्यात्मिक यात्रा का समापन 1 जून को होगा और इसके बाद उनका एक और कार्यक्रम है महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे।
ध्यान वहीं जहां स्वामी विवेकानंद बैठे थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। यहां वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। मोदी ध्यान मंडपम में दिन-रात ध्यान करेंगे,वो स्थान जहां स्वामी विवेकानंद ने साधना की थी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
पीएम मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल प्रवास को देखते हुए भारी सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं। आम पर्यटकों की समुद्र तट पर एंट्री शनिवार तक बैन है। वहीं निजी नौकाओं को भी चलने की अनुमति नहीं होगी। इस जिले में 2 हजार पुलिसकर्मियों का दल तैनात रहेगा इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी ।
विपक्ष मचाए शोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आध्यात्मिक यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लाइव टेलिकास्ट की दशा में चुनाव आयोग तक जाने की बात कह रही हैं तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। कहा है- 10 साल के बाद तो अब फुर्सत है तो ध्यान लगाते रहेंगे। कांग्रेस के उदित राज ने इसे प्रचार का जरिया करार दिया है।
33 साल पहले भी आए थे मोदी
इस बीच पीएम की एक तस्वीर वायरल हो रही है। 33 साल पुरानी मोनोक्रॉम तस्वीर। जिसमें मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें 11 दिसंबर 1991 में आयोजित एकता यात्रा की हैं। ये यात्रा कन्याकुमारी में प्रतिष्ठित विवेकानंद रॉक मेमोरियल से शुरू हुई थी और कश्मीर में इसका समापन हुआ था। सभी स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते देखे जा सकते हैं।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 19:19 IST