अपडेटेड 16 November 2024 at 12:58 IST

'मन को व्यथित करने वाला...', PM मोदी ने झांसी अग्निकांड पर जताया दुख,पीएम राहत कोष से मुआवजे का ऐलान

झांसी में मेडिकल कॉलेज के NICU वॉर्ड में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया और मुआवजे का ऐलान किया।

Follow :  
×

Share


PM Narendra Modi Rally | Image: X

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज के NICU वॉर्ड में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसकर मौत हो गई। वहीं 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया और सभी मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

PMO ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।’

PM राहत कोष से दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यालय  ने एक अन्य ‘पोस्ट’ के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मारे गए प्रत्येक बच्चे के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत

बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर को भीषण आग लगी जिसमें 10 नवजात मासूमों की मौत हो गई। वहीं 16 नवजात शिशुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुबातिक, जिस समय यह दर्दनाक हादसा हुआ उस वक्त NICU वार्ड में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। फिलहाल हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि यह घटना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने की वजह से हुई है।

यह भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड: 9 नवंबर को जन्‍म, बस 7 दिन की जिंदगी,15 को मौत...कलेजा चीर देगा इस मां का दर्द

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 11:05 IST