अपडेटेड 20 December 2025 at 15:13 IST

खराब मौसम की वजह से BJP कार्यकर्ताओं की रेल हादसे में मौत, नादिया की जनता से वर्चुअली जुड़े PM मोदी; कहा- दुख की इस घड़ी में हम सब साथ

पीएम मोदी ने रेल हादसे की चपेट में आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत पर गहरा दुख जताया है। कुहासे की वजह से यह हादसा उस समय हुआ जब कार्यकर्ता पीएम की सभा में शामिल होने नदिया आ रहे थे।

Follow :  
×

Share


PM MODI | Image: ANI

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे BJP के चार कार्यकर्ता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पीएम मोदी ने हादसे पर खेद जताया और कहा कि इस दुख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर कम विजिबिलिटी के कारण पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया। खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री को वापस कोलकाता लौटना पड़ा। इसके बाद पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया।  इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोहरे के वजह से मैं रैली पर नहीं पहुंच पाया।  मुझे अभी जानकारी मिली है कि रैली वाली जगह पर पहुंचते समय, खराब मौसम की वजह से कुछ बीजेपी कार्यकर्ता रेल हादसे का शिकार हो गए।

BJP कार्यकर्ताओं की मौत पर पीएम ने जताया दुख

पीएम मोदी ने आगे कहा, जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की दुखद मौत हुई है, उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। हमारी सरकार पश्चिम बंगाल के उन हिस्सों को आधुनिक कनेक्टिविटी देने के लिए लगातार काम कर रही है, जिन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया गया है।

रेल हादसे में BJP कार्यकर्ताओं की मौत

पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा ताहेरपुर और बादकुल्ला रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। घने कुहासे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे ट्रेन दिखाई नहीं दी। बताया जा रहा है कि ये समर्थक रैली स्थल के पास रेल ट्रैक के किनारे थे। सभी मृतक मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे और शुक्रवार रात से ही रैली में भाग लेने के लिए नादिया पहुंचे थे।

ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी

ममता सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "TMC भाजपा का विरोध करना चाहती है। उन्हें हमारा जमकर, बार-बार, पूरी ताकत से विरोध करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में रुकावट क्यों डाली जा रही है। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल के लोगों को दुखी मत कीजिए। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित मत कीजिए। उनके सपनों को तोड़ने का पाप मत कीजिए। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि भाजपा को एक मौका दें।"

यह भी पढ़ें: खराब मौसम के कारण ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया PM मोदी का हेलीकॉप्टर, थोड़ी देर मंडराने के बाद लिया यूटर्न; अब आगे क्या?
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 15:13 IST