अपडेटेड 20 January 2024 at 13:00 IST
मैथिली ठाकुर के राम भजन के मुरीद हुए PM मोदी, बिहार की बेटी की तारीफ में कही ये बात
बिहार की लोग गायिकी मैथिली ठाकुर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार PM मोदी ने मैथिली ठाकुर के गाए राम भजन और उनकी आवाज की तारीफ की है।
Maithili Thakur: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठान जारी है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर पूरा देश राममय है। प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) भी अपने X हैंडल पर हर दिन कोई राम भजन जनता के साथ शेयर कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के गाए भजन को शेयर किया है।
बिहार की लोक गायिकी मैथिली ठाकुर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार पीएम मोदी ने उनके भजन और आवाज की तारीफ की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर मैथिली के गाने की तारीफ की है जो कि रामायण से जुड़ा है। मैथिल ठाकुर अपनी मीठी आवाज के लिए पूरे देश में मशहूर है।
PM मोदी ने मैथिली की तारीफ में कही ये बात
पीएम मोदी ने X हैंडल पर लिखा,अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।
बिहार के मधुबनी जिले की है मैथिली ठाकुर
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में जन्मी मैथिली ठाकुर एक गायिका हैं, जो हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी अलग-अलग भाषाओं में गाने के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले भी मैथिली कई बार भगवान राम के विवाह के गीत में गा चुकीं है जो काफी फेमस हुआ है। इस बार उन्होंने भगवान राम और सबरी से जुड़े प्रसंग को गाया है। मैथिली ने उनके भजन की तारीफ करने पर पीएम मोदी का आभार जताया है।
स्वाती मिश्रा की भी PM मोदी ने की थी तारीफ
बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने बिहार के छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा के भी राम भजन को अपने X हैंडल पर शेयर किया था। पीएम ने स्वाति के मधुर आवाज की भी जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने उनके ‘राम भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’ को शेयर किया था। स्वाति मिश्रा का यह भजन काफी फेमस है और उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भी मिला है।
यह भी पढ़ें : घंटाघर पर लेजर लाइट से दिखा श्रीराम का दिव्य स्वरूप
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 January 2024 at 12:37 IST