अपडेटेड 30 July 2025 at 16:04 IST

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में इस दिन आएगी, तारीख जान लीजिए

PM Kisan 20th Installment: किसानों का इंतजार खत्म होने को है। पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करने को तैयार हैं। इसकी तारीख की भी घोषणा हो गई है।

Follow :  
×

Share


Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana | Image: ANI/Facebook

PM Kisan Yojana 20th Installment: किसानों का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने वाले हैं। वे 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। योजना की किस्त जारी होने की तारीख का ऐलान भी हो गया है। पीएम मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से योजना की अगली किस्त जारी करेंगे।

इससे पहले फरवरी महीने में किसान सम्मान निधि योजना की पिछली किस्त जारी हुई थी। लंबे वक्त से किसान इसकी 20वीं किस्त के इंतजार में थे, जो अब खत्म होने को है। इस किस्त को वैसे तो जून में जारी किया जाना था। अब ये इंतजार आखिरकार खत्म होने को है।

कृषि मंत्रालय ने जारी किया बयान

इस संबंध में कृषि मंत्रालय ने एक बयान जारी कर जानकारी दी। इसमें कहा गया, "पीएम-किसान की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।"

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इसके तहत किसानों को साल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए मिलते हैं। सरकार की ओर से इस योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी है। अब 2 अगस्त को योजना की 20वीं किस्त जारी होगी, जिसके जरिए 9.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम?

PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का आपको लाभ मिलेगा या नहीं, ये देखने के लिए आप Beneficary List जरूर देखें। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें
  • इसके बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा
  • होमपेज पर 'Know Your Status' के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा और OTP डालें

ये सब स्टेप फॉलो करने के बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं। इसके बाद आपको Beneficiary List देखने के लिए अपने जिले और गांव का नाम भरना होगा।

यह भी पढ़ें: कब तक स्थगित रहेगी सिंधु जल संधि? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दिया जवाब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 16:04 IST