अपडेटेड 12 February 2025 at 13:03 IST

'हनुमान मंदिर में फेंके गए मांस के टुकड़े', हैदराबाद में हैरान करने वाला मामला, हिंदू समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तप्पाचबूतरा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने हनुमान मंदिर में मांस के टुकड़े फेंक दिए।

Follow :  
×

Share


हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तप्पाचबूतरा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने हनुमान मंदिर में मांस के टुकड़े फेंक दिए। ये टुकड़े मंदिर के अंदर शिवलिंग के पास भी फेंके गए हैं। मंदिर के अंदर मांस देखकर श्रद्धालु चौंक गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

मंदिर के अंदर मांस के टुकड़ों की खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। घटना से गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में इक्ठ्ठा होकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

आरोपियों पर सख्त एक्शन ले सरकार- राजा सिंह

बीजेपी नेता राजा सिंह ने घटना की निंदा करते हुए एक बार फिर मंदिरों को टारगेट किया गया है। भगवान शंकर जी और हनुमान जी के मंदिर के अंदर घुसकर मांस के टुकड़े फेंके गए। शिवलिंग पर गौ मांस के टुकड़े फेंके गए, यह घटना जो हुई है उस क्षेत्र का नाम है नटराजनगर। इससे पहले भी इसी मंदिर पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने वहां उसे दबा दिया। कल रात को फिर से एक बार मंदिर की दीवार से कूद कर कुछ लोगों ने मांस के टुकड़े फेके। तेलंगाना में कई ऐसे मंदिर हैं जिन मंदिरों को टारगेट किया गया, मंदिरों को तोड़ा गया, तोड़ने वाला अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाता था तो पुलिस की तरफ से जवाब आता था कि वह मेंटली डिस्टर्ब है, वह पागल व्यक्ति है, इस प्रकार से पुलिस ने उन मामलों को ठंडा किया।

पहले भी मंदिरों को टारगेट किया गया-  राजा सिंह

राजा सिंह ने कहा कि एक बार नहीं कई बार तेलंगाना में मंदिरों को टारगेट किया गया है। कल रात को भी भगवान शिव जी और हनुमान जी के मंदिर में कुछ लोग जाते हैं और वह मांस के टुकड़े फेंकते हैं। पुलिस अभी भी एक नया स्टेटमेंट क्रिएट करने की कोशिश कर रही है कि कुत्ता और बिल्ली मंदिर में आए गौ मांस के टुकड़े मंदिर के अंदर लिंग के ऊपर चढ़ा कर चले गए। इस प्रकार से पुलिस मैटर को क्लोज करने का प्रयत्न कर रही है। मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी और पुलिस कमिश्नर से निवेदन करना चाहूंगा कि इसकी जांच हो। आसपास तमाम मुस्लिम इलाका है, मुस्लिम इलाके के बीच में मंदिर पड़ता है और बहुत सारे सीसीटीवी हर दुकान पर लगे हुए हैं, तमाम सीसीटीवी कैमरे को आप लोगों को चेक करना चाहिए और यह कांड किसने किया है उन पर एक्शन लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान के खिलाफ क्या हैं वो 25 मुकदमे, जिन्हें आधार बनाकर दिल्ली पुलिस कर रही मकोका लगाने की तैयारी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 13:03 IST