अपडेटेड 28 November 2025 at 17:32 IST

Siddaramaiah vs DK Shivakumar: कर्नाटक CM पर कांग्रेस आलाकमान लेगा फैसला? डीके शिवकुमार ने क्यों कहा मैं दिल्ली जरूर जाऊंगा

Karnataka: Karnataka की सत्ताधारी कांग्रेस में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री DK Shivakumar के बीच का तनाव अब मीडिया में खुलकर सामने आ गया है। शुक्रवार को एक बयान में डीके शिवकुमार ने कहा पार्टी हाईकमान सीएम पद पर फैसला लेगा।

Follow :  
×

Share


सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार | Image: R BHART

Karnataka की सत्ताधारी कांग्रेस में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री DK Shivakumar के बीच मचा घमासान अब मीडिया में खुलकर सामने गया है। इस बीच डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कोई जल्दीबाजी नहीं है और पार्टी हाईकमान सीएम पद पर फैसला लेगा। दोनों नेताओं के बीच सत्ता बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान में अब दोनों आमने-सामने खड़े हैं।

सत्ता संघर्ष के बीच उपमुख्यमंत्री DK Shivakumar ने मीडिया से बात करते हुए कहा "मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैं कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा हूं। मेरी पार्टी निर्णय लेगी। मुझे कोई सामुदायिक कोण नहीं चाहिए। कांग्रेस मेरा समुदाय है और मेरा प्यार समाज के सभी वर्गों के लिए है। शिवकुमार के मीडिया से बात करते हुए कहा 'बहुत जल्द दिल्ली का दौरा करेंगे।"

बहुत जल्दी दिल्ली दौरे पर जाऊंगा- डीके शिवकुमार

कर्नाटक में सत्ता को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार को डीके शिवकुमार में मीडिया से बात करते हुए बोल "मैं निश्चित रूप से दिल्ली जाऊंगा। पार्टी का एक लंबा इतिहास है और दिल्ली हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगी। जब वे मुझे, पार्टी नेताओं और सीएम को बुलाएंगे तो हम वहां जाएंगे। दिल्ली में बहुत काम है। हालांकि, डीके शिवकुमार ने यह भी हवाला दिया है कि वो आम जनता के मुद्दों को लेकर दिल्ली जाएंगे।

आधे कार्यकाल के बाद कर्नाटक सत्ता में घमासान

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री DK Shivakumar के बीच का तनाव तब सामने आया है, जब कांग्रेस सरकार नवंबर में अपने कार्यकाल का आधा हिस्सा पूरा कर चुकी थी। ऐसे में अटकलें तेज हो गई है कि बहुत जल्द राज्य में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती है। शिवकुमार के समर्थकों का दावा है कि 2023 में मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल 2.5-2.5 साल के बंटवारे पर आधारित था। इसलिए अब परिवर्तन की मांग तेज हो गई है।

फैसला अब हाई कमान के पास

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री DK Shivakumar के बीच मचे घमसान को देखते हुए कहा जा सकता है कि राज्य में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में कयास तेज हो गया है कि दोनों नेताओं के बीच बड़े तनाव को कम करने के लिए कांग्रेस हाई कमान कोई बड़ा निर्णय ले सकता है।

ये भी पढ़ें: असम में एक अधिक शादी की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, सदन में पास हुआ बिल; जानिए कितनी हो सकती है सजा
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 17:11 IST