अपडेटेड 1 February 2025 at 14:54 IST

Budget News: रेहड़ी-पटरी वालों और गिग वर्कर्स के लिए निर्मला सीतारमण ने खोला पिटारा, बजट में किया ये बड़ा ऐलान

निर्मला सीतारमण ने कहा कि गिग कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी।

Follow :  
×

Share


Nirmala Sitharaman Street vendors-gig workers Budget | Image: Sansad TV/X

Nirmala Sitharaman Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेहड़ी-पटरी वालों और गिग वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। संसद में निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का तीसरा पूर्ण बजट है और वित्त मंत्री का लगातार ये रिकॉर्ड 8वां बजट है। फिलहाल निर्मला सीतारमण ने बजट में रेहड़ी-पटरी वालों और गिग वर्कर्स के लिए पिटारा खोला है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे गिग कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि लगभग 1 करोड़ गिग कामगारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि बैंकों से अधिक लोन लेने, 30 हजार रुपये की लिमिट वाले UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा।

बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान- (Nirmala Sitharaman Budget Announced)

  • इनकम टैक्स: 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्‍याज पर टैक्स कटौती की लिमिट 1 लाख रुपये की गई।
  • टीडीएस के लिए सालाना लिमिट 6 लाख रुपये।
  • टीसीएस की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया।
  • किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक लोन।
  • बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा।
  • बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस काम में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।
  • असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी।
  • MSMEs के लिए नए मानदंड: निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी। टर्नओवर सीमा दो गुना की जाएगी।
  • स्टार्टअप्स के लिए नए फंड ऑफ फंड्स की स्थापना की जाएगी।
  • फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी।
  • अगले 5 साल में सरकारी स्कूलों में 50000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।
  • युवाओं की स्किल ट्रेनिंग के लिए 5 राष्ट्रीय कौशल सेंटर स्थापित किये जाएंगे।
  • मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अगले 5 साल में 75000 सीटें बढ़ाने का लक्ष्य।
  • जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • गिग कामगारों के लिए पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था और पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा।
  • परिसंपत्ति मौद्रीकरण योजना को 2030 तक बढ़ाया गया।
  • जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया गया।
  • 25 हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ समुद्री विकास कोष की स्थापना।
  • उड़ान क्षेत्रीय संपर्क स्कीम का ऐलान।
  • बिहार में ग्रीन पटना एयरपोर्ट और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट की क्षमता के विस्तार के अलावा बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा।
  • बिहार में पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • जन विश्‍वास विधेयक 2.0 में 100 से अधिक प्रावधानों को गैर आपराधिक बनाने के लिए प्रस्‍ताव।

यह भी पढ़ें: सस्ती होंगी जीवन रक्षक दवाइयां, मेडिकल उपकरण को लेकर भी निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को दी राहत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 14:54 IST