अपडेटेड 10 March 2025 at 12:50 IST
'सुन लें आज की बात, ऐसा ही करूंगा', लोकसभा में ओम बिरला को आया गुस्सा; बोले- सीट पर जाकर बोलें तब मैं...
Lok Sabha: लोकसभा में डीएमके के सांसद ने स्पीकर ओम बिरला को लेकर टिप्पणी की। इससे ओम बिरला नाराज हो गए और सख्त लहजे में विपक्ष के सदस्य को जवाब दिया।
Parliament Session: संसद सत्र की हंगामेदार शुरुआत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए हैं। संसद के बजट सत्र का ये दूसरा चरण, जिसकी सुबह 11 बजे शुरुआत हुई। लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने प्रश्नकाल के समय ही सदन के भीतर नारेबाजी और हंगामा किया। इसके चलते प्रश्नकाल पूरा नहीं हो सका था और सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। दोपहर 12 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, यहां विपक्ष के सांसद हंगामे पर अड़े रहे। एक सदस्य ने स्पीकर को लेकर भी टिप्पणी कर दी, जिससे चेयर पर बैठे ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने सख्त लहजे में विपक्ष के सदस्य को जवाब दिया और कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विपक्ष के सदस्यों को समझा रहे थे और हंगामा बंद करके अपनी सीटों पर जाने के लिए कह रहे थे। हालांकि स्पीकर की बात को अनसुना करके प्रदर्शन करते हुए कुछ विपक्षी सांसद बेल के अंदर तक पहुंच गए। स्पीकर ने उन्हें समझाया कि मैंने आपको मौका दिया और मंत्री को मौका दिया। पूरी व्यवस्था दे दी, लेकिन ये (हंगामा) ठीक नहीं है। अगर आप ऐसा करेंगे तो ये उचित नहीं होगा। उसी बीच विपक्ष के कुछ सदस्यों ने वॉकआउट करने को कहा था तो स्पीकर ने भी कहा कि अगर आप ये करना चाहते हैं तो करिए।
लोकसभा में धर्मेंद्र प्रधान के आरोप झेल नहीं पाया विपक्ष
असल में लोकसभा के भीतर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाषा विवाद को लेकर जवाब दिया था और डीएमके पर आरोप लगाए थे। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'वो (DMK) बेईमान हैं। वो तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वो तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वो राजनीति कर रहे हैं। वो अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं।' विपक्ष के सदस्यों से ये आरोप बर्दाश्त नहीं हुए और सदन में हंगामा खड़ा कर दिया। इसी बीच में डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने स्पीकर ओम बिरला पर ही सवाल उठा दिए, जिससे लोकसभा अध्यक्ष को गुस्सा आ गया।
विपक्ष के सदस्य की हरकत पर स्पीकर को गुस्सा आया
विपक्ष के सदस्य ने चिल्लाते हुए आरोप लगाए कि आप (लोकसभा स्पीकर) पक्षपात कर रहे हैं। डीएमके सांसद की टिप्पणी को लेकर स्पीकर ने जवाब दिया और कहा कि आप बोलते समय ध्यान रखना कि ये रिकॉर्ड में नहीं है। अगर ये रिकॉर्ड पर होता तो मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करता। स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा- 'आज की बात सुन लें और ऐसा ही करूंगा।' विपक्ष के सदस्य को चुनौती देते हुए स्पीकर ने कहा कि आप सीट पर जाकर रिकॉर्ड में बोलिए, मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करता हूं। स्पीकर के बाद बीजेपी के सदस्यों ने डीएमके सांसद की टिप्पणी का विरोध किया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 12:50 IST