अपडेटेड 1 July 2024 at 15:13 IST
लोकसभा में राहुल गांधी ने क्यों कहा- शिवजी की फोटो दिखाना मना है क्या?
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर पहुंचे। राहुल गांधी ने सदन के अंदर भगवान शिव की तस्वीर दिखाई।
Rahul Gandhi Parliament: लोकसभा में कार्यवाही के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला है, जब विपक्षी सांसद स्पीकर ओम बिरला को ही नियम बताने लगे थे। हालांकि कुछ देर बात खुद कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी बिना स्पीकर की अनुमति के ही संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाने लग गए। सदन में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर पहुंचे। राहुल गांधी ने सदन के अंदर भगवान शिव की तस्वीर दिखाई।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद में अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। राहुल गांधी ने स्पीकर से पूछा कि क्या हम शिवजी की फोटो नहीं दिखा सकते हैं तो स्पीकर ने जवाब दिया कि आपके सांसद कुछ देर पहले ही 353 और 352 का नियम बता रहे थे। आपके सांसद कह रहे थे कि नियम प्रक्रिया से सदन चलना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि नियम प्रक्रिया कहती है कि किसी भी प्लेकार्ड और कोई भी चिन्ह सदन में नहीं दिखाया जा सकता है।
नियम बताने के बाद भी राहुल ने सवाल उठाए
सदन के नियम बताने के बाद भी राहुल गांधी ने फिर से सवाल किया कि क्या मैं सदन में शिवजी की फोटो नहीं दिखा सकता हूं। क्या भगवान शिव की तस्वीर दिखाना इस सदन में मना है। यहां दूसरी चीजों के चित्र दिखाए जा सकते हैं, लेकिन शिवजी का चित्र नहीं दिखा सकता। अगर मैं कर रहा हूं कि हमें इनसे प्रोटेक्शन मिली, मैं समझाना चाह रहा हूं कि हमें कैसे प्रोटेक्शन मिली, आप चित्र नहीं दिखाने देना चाहते हैं। मेरे पास और भी चित्र हैं। मैं सब दिखाना चाहता था। कांग्रेस सांसद ने कहा कि ये चित्र पूरे हिंदुस्तान के दिल में हैं। पूरा देश इस चित्र को जानता है और समझता है।
हिंदुओं पर राहुल ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
इसके कुछ देर ही बाद राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर टिप्पणी कर दी, जिस पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया। राहुल गांधी अभयमुद्रा पर बोल रहे थे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है। अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात की है, लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 14:37 IST