अपडेटेड 22 July 2025 at 07:54 IST
संसद में होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे बहस के लिए समय तय
संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने के लिए 25 घंटे का समय तय किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा होगी।
पार्लियामेंट के मानसून सेशन की शुरुआत 21 जुलाई को हो चुकी है। मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे भरा रहा। वहीं मानसून सत्र के दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होने वाली है। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने कल सदन में भारी हंगामा किया। ऐसे में अब इसपर चर्चा के लिए समय तय हो गया है।
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने के लिए समय तय कर दिया गया। कमेटी की ओर से लोकसभा में इस मामले पर चर्चा करने के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है। वहीं राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 9 घंटे तक चर्चा होगी।
25 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए समय तय
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने के लिए दोनों सदनों में कुल मिलाकर 25 घंटे का समय रखा गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल विधेयक पर 8 घंटे औक मणिपुर बजट पर 2 घंटे चर्चा होगी।
शुभांशु शुक्ला को लेकर भी होगी चर्चा
लोकसभा में 12 घंटे आयकर बिल को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन और उनकी सफल वापसी को लेकर भी सदन में चर्चा की जाएगी। वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में अगले हफ्ते चर्चा संभव है। इसके साथ ही विपक्ष की ओर से बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री की मौजूदगी की मांग की है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 07:54 IST