अपडेटेड 15 February 2025 at 17:52 IST
BIG BREAKING: कोटा फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद हड़कंप, कई छात्रों की बिगड़ी तबीयत
कोटा में चंबल फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है।
Rajasthan: राजस्थान के कोटा में चंबल फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, कोटा में चंबल फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव होने की वजह से जहरीली गैस स्कूल तक जा पहुंची। अमोनिया गैस का रिसाव होने के बाद उसकी चपेट में गढ़ेपान गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे आ गए। स्कूल में मौजूद कई छात्रों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद आनन-फानन में छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
किसी की हालत गंभीर नहीं- अस्पताल अधीक्षक
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि जिन छात्रों को यहां रेफर किया गया था उनकी हालत स्थिर है। हमने उनका प्राथमिक उपचार किया और उन्हें जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया। किसी की हालत गंभीर नहीं है।
कांग्रेस ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'कोटा में कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से कई स्कूली बच्चों के बेहोश होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है। गैस रिसाव से प्रभावित विद्यार्थियों को सरकार तत्काल उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं और घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह घटना प्रदेश की शिक्षा प्रणाली की कमियों को उजागर कर रही है। स्कूलों के आस-पास फैक्ट्रियों का संचालन बेहद ख़तरनाक एवं मापदंडों का उल्लघंन है। ईश्वर से बेहोश बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
घटना की जांच करेगा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड
कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि घटना के बाद सिमलिया गांव और सीएफसीएल फैक्ट्री का दौरा किया गया। वहीं स्कूली बच्चों की स्थिति भी देखी गई है। कैमिकल फैक्ट्री में गैसल रिसाव की घटना का स्पष्ट कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को जांच के लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: Bihar: सासाराम रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद जोरदार हंगामा, पुलिस ने 5 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 17:25 IST