अपडेटेड 25 November 2025 at 17:05 IST
Maharashtra: एंबुलेंस ड्राइवर ने प्रसूता और नवजात को बीच सड़क पर छोड़ा... 2 KM तक चली पैदल; पालघर से दिल दहलाने वाला VIDEO
महाराष्ट्र के पालघर से दिल को झकझोर देने वाली एक खबर आ रही है, जहां एक एंबुलेंस ड्राइवर ने मां और नवजात बच्चे को सड़क पर छोड़ निकल गया। फिलहाल मां और बच्चा सुरक्षित हैं।
Palghar Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है, जहां एक एंबुलेंस ड्राइवर ने मां और नवजात बच्चे को सड़क पर छोड़कर निकल गया। मां को नवजात बच्चे के साथ लगभग 2 किलोमीटेर पैदल चलना पड़ा। हालांकि, फिलहाल मां और बच्चा, दोनों ही सुरक्षित है। खबरों के अनुसार पालघर के स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रही है और दोषी का पता लगाया जा रहा है।
पालघर जिले के अमला गांव की घटना
मां और नवजात बच्चे को सड़क पर छोड़कर जाने का यह मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले के अमला गांव की घटना बताई जा रही है। खबरों के अनुसार 20 साल की साविता बराट 19 नवंबर को प्रसव पीड़ा के कारण मोखाड़ा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हुई थीं। इसके बाद 24 नवंबर को डिस्चार्ज के बाद महिला को एंबुलेंस से घर पहुंचाया जा रहा था, लेकिन ड्राइवर ने अमला गांव से लगभग 2 किलोमीटर पहले ही महिला और नवजात बच्चे को छोड़कर चला गया।
वीडियो में महिला को पैदल चलते देखा जा सकता है
वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने नवजात बच्चे को गोद में लिए पैदल चल रही है और वही एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है। यह वीडियो दिल को झकझोर देने वाला है। नवजात शिशु को गोद में लिए हुए उनको 2 किलोमीटर पैदल रास्ता तय करना पड़ा। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला के पीछे दो अन्य महिलाएं भी पीछे-पीछे चल रही है।
जांच में जुटा पालघर स्वास्थ्य विभाग
खबरों के अनुसार साविता बराट और नवजात बच्चे को एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा सड़क पर छोड़ दिए जाने की घटना की जांच में पालघर स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। इस मामले में दोषी का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, मां और नवजात बच्चा सुरक्षित है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 16:19 IST