अपडेटेड 24 July 2023 at 16:02 IST
'छुआ जो, तूने तो दिल ने मारी सीटी...' गाने पर सीमा हैदर बना रही थी Video, सचिन ने दिया कुछ ऐसा रिटर्न गिफ्ट
पाकिस्तान की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन के पबजी वाले प्यार की कहानी इन दिनों सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन के तमाम वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
Seema Haider-Sachin Love Story: पाकिस्तान की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन के पबजी वाले प्यार की कहानी इन दिनों सुर्खियों में है। सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर सचिन के पास आई है। सीमा-सचिन की इस लव स्टोरी का जब से पता चला है, लोग दोनों के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं।
खबर में आगे पढ़ें:-
- सीमा और सचिन का नया वीडियो वायरल हुआ
- सचिन-सीमा ने साथ में रील्स वीडियो बनाया था
- सचिन ने सीमा हैदर को एक रिटर्न गिफ्ट भी दिया
सीमा हैदर ने बनाया वीडियो
सीमा और सचिन के प्यार का किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है। सीमा हैदर और सचिन के बीच पबजी खेलते-खेलते प्यार हुआ था। वैसे सीमा हैदर शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी हैं, लेकिन कराची में अपने पति को छोड़कर सीमा हैदर भारत में अपने आशिक सचिन के साथ रह रही है।
इन सबके बीच सचिन और सीमा के तमाम वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में सीमा हैदर का एक और वीडियो सामने आया है।
सचिन ने सीमा को दिया रिटर्न गिफ्ट
'छुआ जो, तूने तो दिल ने मारी सीटी, दे दे मुझे एक पप्पी मीठी-मीठी'... बॉलीवुड के इस गाने के साथ सीमा हैदर ने एक रील्स बनाई थी और फिर इसे इंस्टा पर अपलोड किया। वीडियो में सीमा और सचिन दोनों साथ में थे। बैकग्राउंड में चल रहे गाने को सीमा गुनगुना रही थी तो सचिन ने इसके लिए एक रिटर्न गिफ्ट किया, जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर जैसी एक और लव स्टोरी, भारत की अंजू फेसबुक प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान, पूरी कहानी
पबजी खेलते खेलते हुआ सीमा को प्यार
बताते चलें कि सीमा हैदर और सचिन के बीच पबजी खेलते-खेलते प्यार हुआ था। दोनों ने कई बार खुद इसका खुलासा किया है। सीमा ने बताया कि पबजी के जरिए ही उसकी पहचान सचिन से हुई थी और वहीं से उसे सचिन से प्यार हो गया था।
सीमा हैदर काफी समय पहले ही पाकिस्तान से भारत आ गई थी, लेकिन खुलासा उस समय हुआ, जब ये एक वकील के पास पहुंचे थे। वकील ने पूरी कहानी पुलिस को बताई थी और फिर दोनों की लव स्टोरी सुर्खियों में छा गई।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 July 2023 at 14:38 IST
