अपडेटेड 11 February 2025 at 09:30 IST
पुणे में NDA के पास आवासीय सोसाइटी में पाकिस्तानी मुद्रा मिली, जांच जारी
महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक आवासीय सोसाइटी में 20 रुपये का पाकिस्तानी नोट मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह आवासीय सोसाइटी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से 18 किलोमीटर दूर भुकुम क्षेत्र में स्थित है।
महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक आवासीय सोसाइटी में 20 रुपये का पाकिस्तानी नोट मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह आवासीय सोसाइटी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से 18 किलोमीटर दूर भुकुम क्षेत्र में स्थित है।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तानी नोट शनिवार को भुकुम स्थित आवासीय सोसाइटी में सर्विस लिफ्ट के बाहर पाया गया। पिंपरी चिंचवाड़ के सहायक आयुक्त विशाल हीरे ने कहा, ‘‘सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बाद में पुलिस से संपर्क किया। जांच शुरू कर दी गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 09:30 IST