अपडेटेड 28 February 2024 at 13:27 IST
कर्नाटक विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे! कांग्रेस के खिलाफ BJP ने दर्ज कराई शिकायत
आरोप है कि कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों ने अति उत्साह में विधान सभा में जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
Pro Pakistan Slogan: कर्नाटक की 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए। यहां 3 सीटें कांग्रेस और 1 भाजपा के फेवर में गई। अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर क्रमश: 47, 46 और 46 वोटों से जीतने में सफल रहे। लेकिन इस जीत के बाद एक वीडियो ने बवाल मचा रखा है।
भाजपा ने एक वीडियो शेयर किया है। पार्टी ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव नतीजों के ऐलान बाद सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों को विधान सौध यानि विधानसभा के अंदर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए सुने गए।
दर्ज कराई शिकायत
भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमलावर है। कर्नाटक बीजेपी ने विधान सौधा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन के समर्थकों ने विधान सभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए हैं।
कर्नाटक बीजेपी की ओर से दर्ज की गई शिकायत पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ''विधान सौध में कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा चुनाव में नसीर हुसैन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए हैं। इसकी निंदा करने के बजाय, नसीर हुसैन गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई झूठी खबर फैला रहा है, जो अधिक खतरनाक है। कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी, तो पाकिस्तान के साथ दोस्ती करती थी। अब वे सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे..."
राहुल गांधी से मांगा जवाब
प्रह्लाद जोशी ने इस मसले को गंभीर मानते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जवाब मांगा है। उन्होंने आगे कहा- मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि इस पर उनकी क्या राय है। मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा कि इस पर उनकी क्या राय है? क्योंकि नसीर हुसैन मल्लिकार्जुन खड़गे के 'शिष्य' (शिष्य) हैं... उन्हें स्पष्टीकरण देने दें, उन्हें इसकी निंदा करने दें... मैं कर्नाटक के गृह मंत्री से भी आग्रह करता हूं कि वे इसकी गंभीरता को ध्यान में रखें और इस पर बहुत गंभीरता से और कड़ी कार्रवाई करें...अन्यथा, भाजपा निश्चित रूप से पूरे कर्नाटक में आंदोलन करेगी।''
वीडियो में दिखा क्या?
घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो बीजेपी विधायक और कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि नासिर हुसैन के समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए।
कांग्रेस नेता नासिर हुसैन की सफाई
वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता नासिर हुसैन ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे लगने के दावों को गलत करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी सफाई दी। कहा कि, "मैंने 'नासिर हुसैन जिंदाबाद,' 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,' 'नासिर खान जिंदाबाद,' 'नासिर साब जिंदाबाद' जैसे नारे सुने। लेकिन मैंने कभी वहां पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं सुना। मीडिया में जो दिखाया जा रहा है, वो मैंने नहीं सुना है।"
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 07:32 IST