अपडेटेड 10 May 2025 at 23:37 IST

BREAKING: समझौते का घोर उल्लंघन हुआ, पाकिस्तान खुद जिम्मेदार, सेना को जवाबी कार्रवाई का निर्देश- MEA

सीमापार से पाकिस्तान ने दोबारा उकसावे की कार्रवाई की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर बयान जारी किया है और कहा कि ये समझौते का घोर उल्लंघन हुआ है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।

Follow :  
×

Share


Foreign Secretary Vikram Misri | Image: Video Grab

India Pakistan: पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ दिया है। अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत इस सीजफायर पर राजी हुआ, लेकिन सीमापार से पाकिस्तान ने दोबारा उकसावे की कार्रवाई की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर बयान जारी किया है और कहा कि ये समझौते का घोर उल्लंघन हुआ है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। 

भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है- विदेश सचिव

विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है। उन्होंने कहा कि ये घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। हमारा मानना ​​है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए। विक्रम मिस्री ने कहा कि सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

भारत में 3 दिन में सबसे बड़ा ड्रोन अटैक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की थी और कहा था कि देशों के बीच बातचीत अमेरिका की मध्यस्थता से हुई है। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से फिर गोलाबारी शुरू की गई है। इस बार पाकिस्तान ने 3 दिन में भारत की ओर सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है। पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की है, जिनमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। हालांकि भारत की सेना ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: युद्धविराम हो या न हो, आतंकवादियों का पीछा करना ही होगा- ओवैसी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 23:12 IST