अपडेटेड 1 May 2025 at 17:32 IST

Pahalgam: आकाश-पाताल और जल तीनों ओर से घेरकर भारत लेगा बदला! मोदी सरकार के एक फैसले से तबाह हो जाएगी पाकिस्तान की इकॉनोमी

भारत-PAK के बीच जारी तनाव के बीच सूत्रों के मुताबिक जानकारी सामने आ रही है कि केंद्र की मोदी सरकार समुद्र में पाकिस्तान के लिए भारतीय जल सीमा बंद कर सकती है।

Follow :  
×

Share


मोदी सरकार के एक फैसले से तबाह हो जाएगी पाकिस्तान की इकॉनोमी! | Image: AI

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव के हालात बने हुए हैं। पाकिस्तानी आतंकियों की कायराना हरकत के बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं। पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्याओं की बदला पूरा देश मांग रहा है। देश चाहता है कि पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का भारत ऐसा जवाब दे कि भविष्य में पाकिस्तान में बैठ आतंकवादी और उनके आका कभी भारत की ओर दोबारा सर उठा कर न देख सकें।

सूत्रों के मुताबिक, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि केंद्र की मोदी सरकार समुद्र में पाकिस्तान के लिए भारतीय जल सीमा बंद कर सकती है। अगर भारत सरकार ऐसा करती है तो पाकिस्तान के लिए आर्थिक मोर्चे पर बहुत बड़ा झटका साबित होगा। पाकिस्तान के माल वाहक जहाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था रसातल में चली जाएगी।

आकाश-पाताल और जल तीनों ओर से पाकिस्तान की घेराबंदी

भारत सिर्फ समुद्र में ही पाकिस्तान को घेरने की तैयारी नहीं कर रहा है बल्कि आकाश-पाताल और जल तीनों ओर से पाकिस्तान की घेराबंदी में जुटा है। भारत के सिंधु जल समझौते के स्थगित करने के फैसले के पाकिस्तानियों का हलक सूखने लगा है। पाकिस्तान की सियासी जमात में भारत को गीदड़ भभकी देने की होड़ मच गई है। भारत के खौफ से पाकिस्तानी नेता उल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं। बिलाबल भुट्टो जरदारी ने उकसावे वाला बयान देते हुए कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो, या तो दरिया में पानी बहेगा या उनका खून। वहीं पाकिस्तानी असेंबली में भुट्टो की ही पार्टी की एक महिला सांसद पलवाशा खान ने भी भारत विरोधी एजेंडा आगे बढ़ाते हुए कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाएंगे और पिंडि (रावलपिंडी) का एक-एक सिपाही उसकी नीव रखेगा और आसिफ मुनीर पहली अजान देगा।  

रणनीतिक और कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान की घेराबंदी कर रहा भारत

भारतीय पलटवार के डर की बौखलाहट से पाकिस्तान की ओर से उकसावे की बयानबाजी जारी है। वहीं भारत रणनीतिक और कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान की घेराबंदी कर चुका है। 30 अप्रैल को ही भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके मुल्क भेजा जा रहा है।    

घुटनों पर आ जाएगी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले ही खस्ताहाल है, आए दिन पाकिस्तान के हुक्मरान किसी न किसी देश के पास कटोरा लेकर पहुंच जाते हैं। पाकिस्तान के आर्थिक हालात की बात करें तो उन्हें कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। ऐसे में भारत पाकिस्तान की तीनों ओर से घेराबंदी करने उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा। 

इसे भी पढ़ें: नाइट विजन,वाइब्रेशन; CRPF को मिला ऐसा हथियार, उड़ेंगे पाकिस्तान के होश
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 17:22 IST