अपडेटेड 29 July 2025 at 19:47 IST
'पाकिस्तान के DGMO का फोन था- बहुत मारा, अब मत मारो सह नहीं सकता, प्लीज रोक दो', सीजफायर पर बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, इस बार भी हमारी सेना ने शत-प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल कर देश के सामर्थ्य का परिचय कराया। जानबूझकर कुछ लोग भूल सकते हैं, देश नहीं भूलेगा।
PM Modi On Opration Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लिया। पीएम ने कहा कि मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं। ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां पहलगाम के आतंकियों का रिक्रूटमेंट हुआ, ट्रेनिंग मिली, फंडिंग मिलती थी। उस जगह पर हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक तरीके से आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया।
पीएम मोदी ने कहा, इस बार भी हमारी सेना ने शत-प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल कर देश के सामर्थ्य का परिचय कराया। जानबूझकर कुछ लोग भूल सकते हैं, देश नहीं भूलेगा। पहले दिन से क्लियर था कि हमारा लक्ष्य है आतंकी, आतंकियों के आका, उनके अड्डे। उनको हम ध्वस्त करना चाहते थे, हमने हमारा काम कर दिया। छह-सात मई को ऑपरेशन हमारा संतोषजनक होने के तुरंत बाद कल जो राजनाथ जी ने कहा था, डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं, हमने पाकिस्तान के डीजीएम को फोन कर यह जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आया कि अब और मार खाने की ताकत नहीं है। बहुत मारा। प्लीज, हमला रोक दीजिए। इसके बाद सीजफायर हुआ।
ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, पीएम मोदी ने लोकसभा से किया ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में फिर दोहराना चाहता हूं, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। देश देख रहा है, भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। देश ये भी देख रहा है कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेज गति से बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। 16 घंटे से जो चर्चा चल रही है, दुर्भाग्य से कांग्रेस को पाकिस्तान के मुद्दे इंपोर्ट करने पड़ रहे हैं। आज के दौर के में सूचना और नैरेटिव की बड़ी भूमिका है। नैरेटिव गढ़कर एआई का भरपूर उपयोग करके सेनाओं के मनोबल को कमजोर करने के खेल भी खेले जाते हैं।
जनता में अविश्वास पैदा करने के भी भरपूर प्रयास होते हैं। दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के ऐसे ही प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं। देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक की तो तुरंत कांग्रेस वालों ने सेना से सबूत मांगे थे। लेकिन जब उन्होंने देश का मिजाज देखा, तो सुर बदलने लगे और कहने लगे कि हमने भी की थी। एक ने कहा तीन सर्जिकल स्ट्राइक की थी, दूसरे ने कहा छह, तीसरे ने कहा 15 सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जितना बड़ा नेता, उतना बड़ी संख्या। बालाकोट में सेना ने एयर स्ट्राइक की, उसमें उन्होंने समझदारी दिखाई, लेकिन फोटो मांगने लगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 19:47 IST