अपडेटेड 29 April 2025 at 14:06 IST

BIG BREAKING: पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का X अकाउंट बैन, इंडियन आर्मी को लेकर फैला रहा था फेक न्‍यूज

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट बैन किया गया है। इसके साथ ही भारत ने कई पाकिस्तानी पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन किया है।

Follow :  
×

Share


पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का X अकाउंट बैन, इंडियन आर्मी को लेकर फैला रहा था फेक न्‍यूज | Image: X

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान अब फर्जी खबरें फैला रहा है। वो भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार की कोशिशों में लगा है। सोशल मीडिया पर जिस तरह से पाकिस्तान के पत्रकार और पीआर विंग्स काम कर रहीं, उसके खिलाफ केंद्र सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। यही वजह है कि पहलगाम हमले के अगले ही दिन भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल बैन कर दिया गया था।

अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भी एक्स अकाउंट बैन किया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी प्रतिबंधित किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं खुल रहा है। एक्स पर उनका नाम तो दिखाई दे रहा है, लेकिन अकाउंट सस्पेंड हो चुका है। इसकी जानकारी देते हुए एक्स प्लेटफॉर्म ने लिखा है कि कानूनी मांग के चलते @KhawajaMAsif को बंद कर दिया गया है।

कई यूट्यूब चैनलों पर भी लगा है बैन

बता दें कि ख्वाजा मुहम्मद आसिफ से पहले भी भारत सरकार पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों पर बैन लगा चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह सभी पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल भारतीय सुरक्षा बलों, खुफिया एजेंसियों के बारे में झूठी खबरें प्रसारित कर रहे थे। दुष्प्रचार प्रोपेगेंडा में शामिल पाकिस्तान के 16 यू-टयूब चैनलों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था। इन चैनलों की लिस्ट में डान न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज सरीखे पाकिस्तान के कई प्रमुख न्यूज संस्थान के यू-टयूब चैनल शामिल थे।

भड़काऊ और संवेदनशील कंटेंट के चलते हुए सस्‍पेंड

ऐसे यूट्यूब चैनल पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान से तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और संवेदनशील सामग्री, झूठे-भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे। आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी को आतंकवादियों ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया था।

इस बीच भारत ने पहलगाम आतंकी हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। रिपोर्टिंग के दृष्टिकोण को लेकर नाराज केंद्र सरकार ने बीबीसी इंडिया की प्रमुख जैकी मार्टिन को पत्र लिखा है। पत्र में स्पष्ट रूप से लिख गया है कि रिपोर्टिंग घटना की गंभीरता और आतंकवाद की वास्तविकता को कमतर दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें- पाक सेना ने भेजा था अपना कमांडो हाशिम मूसा, पहलगाम आतंकी हमले में खुलासा
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 14:06 IST