अपडेटेड 7 May 2025 at 21:42 IST
रिपब्लिक डिजिटल पर साइबर हमले की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी हैकर्स रिपब्लिक वेबसाइट हैक करने में हुए फेल
Operation Sindoor : रिपब्लिक डिजिटल टीम की सतकर्ता के आगे पाक हैकर्स को घुटने टेकने पड़े, समय पहले वेबसाइट को पूरी तरह से रिकवर कर लिया गया।
Cyber Attack News : भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऐसे बारूद बरसाए की 'आतंकिस्तान' धुआं-धुआं हो गया है। अब पाकिस्तानी हैकर्स ने ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ की वेबसाइट ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ को हैक करने की कोशिश की है। हैकर्स ने वेबसाइट पर एक एक संदेश पोस्ट किया था। उसमें लिखा था- "हमारे पास जवाबी कार्रवाई के लिए आवश्यक संसाधन और विशेषज्ञता है, जो सभी अपेक्षाओं से कहीं अधिक है।"
रिपब्लिक डिजिटल पर "Operation Sindhoor" की कवरेज से पाकिस्तानी हैकर्स इतना बौखला गए कि साइबर हमले कोशिश करने लगे। रिपब्लिक डिजिटल टीम की सतकर्ता के आगे पाक हैकर्स को घुटने टेकने पड़े, समय पहले वेबसाइट को पूरी तरह से रिकवर कर लिया गया। पाकिस्तानी हैकर्स ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था। ऐसा लगता है कि यह साइबर हमला भारतीयों को डराने की कोशिश है। हालांकि, पाकिस्तान अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाया है। वह वेबसाइट को आंशिक रूप से ही हैक कर पाया था। इस तरह की बचकानी कोशिशों से वह निश्चित रूप से भारतीयों को डराने में सफल नहीं हो पाएगा।
रक्षा वेबसाइटों पर हमले की कोशिश
यह पाकिस्तान द्वारा किया गया पहला ऐसा प्रयास नहीं है। पाकिस्तानी हैकर्स, विशेष रूप से "पाकिस्तान साइबर फोर्स" के नाम से जाने जाने वाले एक समूह ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) सहित भारतीय रक्षा वेबसाइटों को निशाना बनाकर साइबर हमले करने का दावा किया है। ये दावे 5 मई, 2025 के आसपास सामने आए, जहां हैकर समूह ने आरोप लगाया कि उन्होंने रक्षा कर्मियों के लॉगिन क्रेडेंशियल और व्यक्तिगत जानकारी सहित संवेदनशील डेटा तक पहुंच बनाई।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए आतंकी
आज का घटनाक्रम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, भारत ने 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमले किए गए। पाकिस्तान की तरफ से किए गए साइबर हमले भारत पर मनोवैज्ञानिक असर करने की कोशिश का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाना पाकिस्तान का एक हथियार है। भारत के नागरिकों से अनुरोध है कि वे केवल सत्यापित समाचार ही साझा करें और अफवाहों से दूर रहें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 21:42 IST