अपडेटेड 1 May 2025 at 17:58 IST
Pahalgam: '27 मौत के आरोपी हर शख्स को चुन-चुनकर जवाब देंगे, ये नरेंद्र मोदी की सरकार है किसी को...', अमित शाह की दो टूक
गृहमंत्री अमित शाह ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि इस देश की इंच-इंच भूमि पर से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और सिद्ध होकर रहेगा।
Amit Shah on Pahalgam Atteck : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को चुन-चुन कर सजा देने का संकल्प लेते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की भेंट चढ़े, जिनका बलिदान हुआ उन हमारे भाइयों बहनों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। मैं आज उन सभी आतंक की भेंट चढ़ने वाले हमारे नागरिकों को उनके परिवारजनों को कहना चाहता हूं यह क्षति यह सिर्फ आपकी क्षति नहीं है, आपके जितना ही दर्द देश के हर नागरिक के दिल में है। हर नागरिक उतना ही दुख की अभिव्यक्ति करना चाहता है।
अमित शाह ने कहा कि मैं आज पूरे देश की जनता को यह बताना चाहता हूं कि 90 के दशक से कश्मीर में जो आतंकवाद चला रहे हैं, उनके खिलाफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीरो टॉलरेंस की नीति है। हम मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़े हैं। आज वो ये ना समझ लें कि हमारे 27 नागरिकों की जान लेकर यह लड़ाई जीत गए हैं। मैं सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि लड़ाई का अंत नहीं है, एक मुकाम है, हर व्यक्ति को चुन-चुन कर जवाब भी मिलेगा, जवाब भी दिया जाएगा।
आतंकवादियो को बक्शा नहीं जाएगा- अमित शाह
शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथियों के उग्रवाद का क्षेत्र रहा हो, चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो, हर चीज का मजबूती के साथ हमने जवाब दिया है और अगर कोई एक कायरना हमला करके यह समझ रहा है कि ये उसकी बड़ी जीत है तो एक बात मन से समझ लीजिए, यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बक्शा नहीं जाएगा, किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा।
जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि इस देश की इंच-इंच भूमि पर से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और सिद्ध होकर रहेगा। इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। लामबंद होकर सभी दुनिया देश एकमुश्त होकर आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के झंडे के साथ खड़े हैं। मैं फिर से यह संकल्प दोहराना चाहता हूं जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उनको निश्चित रूप से दिया जाएगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 17:58 IST